लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर शुक्रवार (19 अप्रैल) को पूरे देश में पहले चरण में मतदान किए जाएंगे। अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो 8 सीटों को पर वोट डाले जाएंगे। यूपी में पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुरादाबाद, रामपुर,मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना और पीलीभीत में वोट डाले जाएंगे। इसके बाद प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला 4 जून तक ईवीएम में लॉक हो जाएगा। इन सीटों पर बीजेपी और INDIA गठबंधन ने अपने मजबूत उम्मीदवारों को उतारा है।
इसी के चलते चुनाव आयोग ने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में जिला अधिकारियों को मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के साथ-साथ मतदान कर्मियों को जरूरी सुविधाएं देने के लिए निर्देश जारी किए हैं। मतदान कर्मियों को हीट स्ट्रोक से बचाने के लिए मेडिकल किट प्रदान की जाएंगी।
बसपा अकेले चुनावी मैदान में उतरी है
इन 8 सीटों पर बीजेपी रालोद गठबंधन के साथ चुनावी मैदान में उतरी है वहीं सपा और कांग्रेस मिलकर इन सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन बसपा अकेले ही 8 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी है।