पर्यटन को मिल रहा बढ़ावा, बनारस के घाटों में अब दौड़ेगी मोटरबोट

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी के चलते वाराणसी में अब सड़कों पर ही नहीं बल्कि पानी में भी स्कूटर दौड़ेगें। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने अब पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर दमन की एक कंपनी से अनुबंध किया है। अब यह कंपनी गंगा के तट पर शूलटंकेश्वर घाट से चार किलोमीटर दोनों ओर वाटर स्कूटर (जेट स्की), टेंट और पैरासेलिंग समेत कई सुविधाओं का लाभ देशी-विदेशी पर्यटकों को मिलेगा। कोशिश है कि पांच अप्रैल से इसकी शुरुआत हो जाए।
विभाग से अनुबंध के बाद दमन की कंपनी टूर एसिस्टेंट इंडिया ने किराया भी तय कर दिया है। सुविधा शुरू करने के लिए कंपनी को बनारस और मीरजापुर के प्रशासन के अलावा वन विभाग की भी अनुमति मिल चुकी है। यह कंपनी तीन करोड़ रुपये का निवेश किया है। पर्यटन विभाग ने पर्यटकों के लिए यह सुविधाएं शुरू करने से पहले सुरक्षा के भी प्रबंध कर दिए हैं। चार टूरिस्ट पुलिस व 2 यूपी पुलिस और 10 कंपनी के सुरक्षा कर्मी गंगा में राइडिंग के वक्त तैनात रहेंगे।
गंगा में कंपनी छोटे-छोटे कम रफ्तार वाले मोटर बोट भी चलाएगी, इसके लिए एक साथ किराया पांच सौ रुपये तय किया गया है। कंपनी ने इटली से जेट स्की, हॉट एयर बलून और दूसरे मोटर बोट की आपूर्ति कर ली है, यह जल्द ही बनारस के घाटों में उतारा जाएगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
