2 अक्टूबर तक यूपी होगा खुले में शौच से मुक्त : सीएम योगी

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि 2 अक्टूबर तक प्रदेश को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इस लक्ष्य की प्राप्ति हर हाल में निर्धारित तिथि के अनुरूप हो जाए।
सीएम का कहना है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए केन्द्र और राज्य की सरकारें पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करा रही हैं, ऐसे में शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए इस लक्ष्य को निर्धारित तिथि तक पूरा कराया जाए।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों के साथ स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत समीक्षा और ओडीएफ को लेकर रणनीति पर चर्चा की। सीएम ने कहा कहा कि कई जनपदों से अवैध बूचड़खानों के संचालन की शिकायतें मिल रही हैं। जिलाधिकारी अपने-अपने जनपदों के अवैध बूचड़खानों को बन्द कराएं। अवैध वसूली और अवैध खनन को भी रोका जाए। सभी जिलाधिकारी अपने जनपद में कार्यरत विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण करें।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
