सड़क हादसों को रोकने के लिए यूपी सरकार ने बनाई कार्ययोजना

सड़क हादसों से लोगों को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश का परिवहन विभाग कुछ अलग करने की योजना बना रहा है। रविवार को राज्य के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने इसे लेकर एक कार्ययोजना बनाई और कई विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी। परिवहन विभाग के सर्वे में यह बात सामने आई है कि हादसा हर बार सिर्फ ड्राइवर की गलती से नहीं होता, इसके कई दूसरे कारण भी होते हैं।
इसलिए ज़रूरत है कि कई विभाग अब साथ मिलकर सड़क हादसे के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करें। साथ ही उन्होंने कहा कि वह लोक निर्माण विभाग के साथ बैठक करके सड़कों की डिजाइन में बदलाव करने की रूपरेखा तैयार करेंगे। ताकि आने वाले दिनों में सड़क हादसों को कम किया जा सके।
परिवहन मंत्री ने बताया कि लोगों में जागरूकता लाने के लिए परिवहन, पुलिस विभाग (यातायात), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, सूचना विभाग, शिक्षा विभाग,स्थानीय निकाय निदेशालय, मनोरंजन कर विभाग, आबकारी विभाग, उप्र औद्योगिक एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण, उप्र राजमार्ग प्राधिकरण, यमुना एक्सप्रेव-वे प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठकर की जाएगी।
वहीं, मार्च माह में जागरूकता अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के प्रचार-प्रसार एवं सड़क सुरक्षा संबंधी गतिविधियों व कार्यकलापों के बारे में आम जनता को जागरूक किया जाएगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
