उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार जहां वन डिस्ट्रिक वन प्रोडेक्ट कार्यक्रम (ODOP) चला रही है तो वहीं विभाग (MSME) में ही युवाओं को रोजगार देने सैकड़ों पदों पर जल्द ही भर्ती (MSME Department Recruitment) होने जा रही है। विभाग की तरफ से बहुत जल्द समूह ‘ख’, समूह ‘ग’ और समूह ‘घ’ के पदों पर भर्ती (MSME Department Recruitment) निकाली जाएगी। उत्तर प्रदेश के लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग में जल्द ही 729 पदों पर भर्ती (MSME Department Recruitment) निकाली जाएगी। मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath) की तरफ से सख्ती दिखाए जाने का नतीजा रहा है कि अब इस विभाग (MSME Department Recruitment) में भी सैकड़ों खाली पदों का ब्योरा मांगा गया है।
अब विभाग ने भी रिक्त पदों का ब्योरा नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग को भेज दिया है। अब शासन से सैकड़ों पदों पर नियुक्ति की अनुमति मिलते ही जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। समूह ‘ख’ से लेकर समूह ‘घ’ के सैकड़ों पदों पर आयोग की तरफ से सैकड़ों पदों पर जल्द ही भर्ती (MSME Department Recruitment) निकाली जाएगी। कार्मिक विभाग की तरफ से इन पदों पर भर्ती (MSME Department Recruitment) के लिए आश्वयक योग्यता के साथ विज्ञापन चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा निकाले जाएंगे।
बता दें, पिछले दिनों युवाओं के आक्रोश के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditynath) ने जल्द से जल्द खाली पदों पर भर्ती (MSME Department Recruitment) करने की बात कहीं थी। सीएम (CM Yogi) की घोषणा के बाद विभाग में इन पदों पर भर्ती के लिए पहल शुरू हुई। अब मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद उनके अनुरूप इन पदों पर तीन माह में भर्ती (MSME Department Recruitment) प्रक्रिया पूरी कराने की बात कहीं गई है। उत्तर प्रदेश के लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी विभाग की तरफ से समूह ‘ख’ के 47 पद, समूह ‘ग’ के 414 व समूह ‘घ’ के 258 रिक्त पदों के लिए प्रत्यावेदन कार्मिक विभाग (MSME Department Recruitment) को भेजा गया हैं। विभाग की तरफ से पदों के भेजे गए प्रत्यावेदन में समूह ‘ख’ के पदों उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा भरे जाएंगे जबकि बाकी 414 पद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से भर्ती निकालकर भरे जाएंगे। यही नहीं, समूह ‘घ’ यानी चतुर्थ श्रेणी के खाली 258 पदों पर विभाग की तरफ से जल्द ही भर्ती की जाएगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
उत्तर प्रदेश के लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग में इस समय सैकड़ों पद खाली (MSME Department Recruitment) चल रहे हैं। इस विभाग में रिक्त पदों में सहायक आयुक्त, अपर सांख्यिकी अधिकारी, सहायक प्रबंधक, सह निदेशक प्रबंधक, सह निदेशक, प्रधान लिपिक, वरिष्ठ लिपिक, कनिष्ठ लिपिक, वैयक्तिक सहायक आशु लिपिक, सांख्यिकीय सहायक, ज्येष्ठ सम्प्रेक्षक प्रमुख के पदों पर भर्ती की जाएगी। उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग में इस समय कुल 3207 पद सृजित हैं। इसमें समूक ‘क’ के 108, समूह ‘ख’ के 379, समूह ‘ग’ में 2024 और समूह ‘घ’ में 696 पद हैं। इसमें से उत्तर प्रदेश के लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग में अभी 729 पद खाली (MSME Department Recruitment) चल रहे हैं।
एमएसएमई में इतने निकले श्रेणीवार पद-
समूह ‘ख’ के पद- 47
समूह ‘ग’ के पद- 414
समूह ‘घ’ के पद- 258