ट्वीटर के जरिए जरूरतमंदों की मदद कर रहा यूपी सीएम का सोशल मीडिया

केस नंबर-1
गोंडा जिले के कुरेठा गांव निवासी आशीष तिवारी ने 19 जनवरी की दोपहर को सीएम के ट्विटर एकाउंट पर ट्वीट करके पैरालाइस बीमारी के इलाज के लिए मदद मांगी। सीएम के एकाउंट पर ट्वीट आते ही तुंरत आशीष को मदद देने की कार्रवाई शुरु हो गई और शाम तक सीएम के ऑफिशियल एकाउंट से आशीष तिवारी को रिप्लाई करके बताया गया कि ‘गोंडा के जिला प्रशासन को आपकी हर संभव मदद करने के निर्देश दे दिए गए हैं।’ आशीष तिवारी ने सीएम की इस तत्काल कार्रवाई पर रिप्लाई करते हुए कहा कि ’आपका बहुत बहुत धन्यवाद सर आपका अहसान जिन्दगी भर मानूंगा सर प्लीज।’
केस नंबर-2
अमेठी जनपद के कचंऊ गांव निवासी सुरेश त्रिपाठी ने 29 जून 2017 को ट्वीट करके सीएम से शिकायत की कि सर मेरे यहां पर ट्रांसफार्मर पिछले 10 दिनों से जला हुआ लेकिन अभी तक बिजली विभाग ने बनवाया नहीं है। उनकी शिकायत करते ही तुरंत यूपी सीएम की सोशल मीडिया टीम ने उनसे 1912 पर शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा तथा ऊर्जा मंत्री को भी इस घटना से अवगत कराया। 29 जून को सुरेश शिकायत करते हैं और 30 जून को गांव में ट्रांसफार्मर लग जाता है।
केस नंबर-3
मैनपुरी जनपद के सुल्तानपुर विकासखण्ड के सहारा गांव निवासी अल्केश भदौरिया ने 2 अगस्त 2017 को ट्वीट करके लिंग रोड से गांव को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क की हकीकत बताई थी। अल्पेश ने बताया कि गांव के सड़क की स्थिति ऐसी है कि उस पर चल नहीं सकते हैं। अल्पेश की शिकायत के उन्हें सीएम ऑफिस से आश्वासन भी दिया गया कि जल्द ही आपकी मदद की जाएगी। मैनपुरी के डीएम को भी उनके गांव की स्थिति से अवगत कराया गया।
सीएम की सोशल मीडिया टीम द्वारा आशीष तिवारी, सुरेश त्रिपाठी व अल्केश भदौरिया की बात को तत्काल उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का नतीजा रहा कि उसे तत्काल में प्रशासन से हर संभव मद्द मिल गई। सिर्फ आशीष तिवारी, सुरेश, आशीष व अल्केश ही नहीं बल्कि प्रदेश की करोड़ों जनता की आवाज वर्तमान समय में सीएम का ट्विटर एकाउंट बन रहा है। अपने ‘दर्द’ को कम करने के लिए तत्काल में ‘दवा’ पाने के लिए पीड़ित सीएम के ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर ट्वीट करते हैं और उन्हें तत्काल में उन्हें राहत दिलाने का काम सीएम की सोशल मीडिया करती है।
सीएम के ट्वीटर एकाउंट पर मदद के लिए एक दिन में कई तरह के ट्वीट आते हैं। इसमें कोई अपनी बीमारी पर आर्थिक मदद के लिए, कोई बेहतर इलाज के लिए, कोई गांव की समस्या को बताता है तथा कोई भ्रष्टाचार सहित अनेक मुद्दे के ट्वीट लोग करते हैं। जिनका तत्काल में निराकरण कराने की पूरी कोशिश की जाती है। सीएम के ट्विटर एकाउंट पर आने वाली हर शिकायत पर नजर सोशल मीडिया टीम की सदैव रहती है। जिस विभाग से सम्बधिंत शिकायत उनके ट्विटर एकाउंट पर आती है, उस विभाग के अधिकारियों को तत्काल में ट्वीट करके सूचना उपलब्ध कराए जाने के लिए कहा जाता है। लोगों को इससे आसानी से तत्काल में सहायता मिल जाती है। तत्काल में पीड़ितों को न्याय मिलने से सीएम की सोशल मीडिया पर भरोसा बढ़ रहा है। और अब दिन-प्रतिदिन सीएम के ट्विटर एकाउंट पर आने वाली शिकायतों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। जिनका तत्काल निराकरण कराने की पूरी कोशिश की जाती है।
2015 में एक्सीडेंट के बाद से बेड पर है आशीष तिवारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्वीट करने वाले गोण्डा जिले में उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के कुरेठा पोस्ट पारस पट्टी के निवासी आशीष तिवारी का 22 अप्रैल 2015 को एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट में उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। हड्डी टूटने की वजह से आशीष को पैरालाइस हो गया। फिर से खड़ा होने के लिए आशीष ने आॅपरेशन भी कराया लेकिन इसके बाद भी आशीष ठीक नहीं हो सका। आशीष की बीमारी में उसके पिता बिन्देश्वरी प्रसाद तिवारी ने 5 लाख रुपये का खर्च लिया। लेकिन इसके बाद भी आशीष ठीक नहीं हो सका। आशीष के पिता पर कर्जा बढ़ने के कारण अब वह अपने बेटे का और आगे इलाज कराने में असमर्थ है। ऐसे में अब आशीष ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्वीट करके उनसे राहत मांगी। आशीष तिवारी के ट्वीट करते ही उन्हें सहायता मिल गई।
डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दे रही यूपी सरकार
डिजिटल इंडिया को बढ़ा रही केंद्र की मोदी सरकार के कदम पर यूपी सरकार भी चल रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार समस्याओं को हल कर रही है। स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोशल मीडिया टीम पूरी तरह से सक्रिय रहती है। जिससे प्रदेश की जनता का सीएम के ट्वीटर एकाउंट पर भरोसा बढ़ रहा है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
