कृष्ण जन्मभूमि मंदिर पहुंचने वाले राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने योगी, बोले- मुझे भी आस्था का अधिकार

होली से पहले श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी को भी कोई त्यौहार मनाने की मनाही नहीं है, ये अधिकार उन्हें भी है। बता दें कि योगी मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर पहुंचने वाले राज्य के पहले मुख्यमंत्री हैं।
मंदिर परिसर में आधे घंटे रहे योगी
योगी आदित्यनाथ मंदिर में दर्शन के लिए तड़के ही चले आए। मंदिर परिसर में उन्होंने लगभग आधा घंटा समय बिताया और और गर्भ गृह में 15 मिनट पूजा-अर्चना की, जिसके बाद उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
योगी बोले- आता रहूंगा मथुरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मथुरा भगवान कृष्ण की जन्म भूमि है और तो और बांके बिहारी की लीला भूमि भी है, वो इसलिए बार-बार मथुरा आते रहेंगे। योगी ने कहा, 'पर्यटन को बढ़ावा देना बहुत महत्वपूर्ण है। मैं यहां पर दो दिन के दौरे पर हूं और अनेक कार्यक्रमों से जुड़ा रहा हूं।
योगी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
कृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम चिंतित नजर आए और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। योगी ने चिंता जताई कि मंदिर परिसर के सीसीटीवी कैमरे में ड्रोन नहीं है और जो बैरीकेड सुरक्षाकर्मियों के लिए है, वह भी काफी पुराने हो गए हैं, जिन्हें ठीक करने की जरूरत है। यहां आ रहे श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना बेहद जरूरी है। यह मुझे सुनिश्चित करना जरूरी है कि कोई अनावश्यक स्थिति ना पैदा हो और इसके लिए मैंने एक महत्वपूर्ण बैठक ली।'
पर्यटन का विकास है प्राथमिकता
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पर्यटन का विकास उनकी सरकार की प्राथमिकता है। इसीलिए अयोध्या में दीपोत्सव, चित्रकूट में रामायण मेला, प्रयाग में कुंभ का मेला और बरसाने में होली होगी। इससे भारत की संस्कृति और सभ्यता का विकास होगा।
मंदिर की व्यवस्था होगी दुरुस्त
मथुरा में मंदिर के पुरोहित स्वामी जय किशन गिरी ने बताया कि योगी आदित्यनाथ पहले मुख्यमंत्री हैं, जो 'श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर' पर आए हैं और यहां की व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं। यह बहुत अच्छी बात है और उनको उम्मीद है कि मंदिर की व्यवस्था दुरुस्त होगी। सभी श्रद्धालु मथुरा आने से हिचकेंगे नहीं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
