UP board exam 2021: प्रदेश में 8514 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे 56 लाख बच्चे

यूपी बोर्ड की परीक्षाए इस बार उत्तर प्रदेश में 24 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। कोरोना वायरस की वजह से इस बार परीक्षाएं देरी से शुरू होने जा रही है। अब बोर्ड की तरफ से परीक्षाओं को लेकर तैयारी पूरी की जा रही है। यूपी बोर्ड की तरफ से प्रैक्टिकल शुरू करा दिए हैं। वहीं, दूसरी तरफ से यूपी में परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं। यूपी बोर्ड की तरफ से 75 जिलों में इस बार 8,514 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड की तरफ से बनाए गए 56 लाख परीक्षा केंद्रों की सूची को अपलोड करके वेबसाइट पर डाल दिया गया है। यूपी बोर्ड ने पहली बार 8,497 केंद्रों की सूची जारी की थी। बोर्ड को सभी जिलों के डीआईओएस ने आपत्तियां मिलने के बाद उनका निस्तारण करने के बाद फिर से सेंटरों में वृद्धि की गई है। इस बार केंद्रों के निस्तारण के बाद केंद्रों की संख्या में 17 की वृद्धि हुई है।
UP Board Exam 2021: परीक्षार्थियों को इन पेपरों में मिलेगा रिजीवन का अच्छा मौका
बोर्ड की तरफ से जिले स्तर पर आपत्तियां निस्तारित करवाने के बाद बोर्ड ने प्रदेशस्तर पर 18 फरवरी तक आपत्तियां आमंत्रित की गई है। यही नहीं, बोर्ड स्तर पर गठित कमेटी की गई है जो कि प्रदेशस्तर पर प्राप्त आपत्तियां निस्तारित करने के बाद फिर से 22 फरवरी को केंद्रों की अंतिम सूची जारी करेगा। इसके बाद बोर्ड की तरफ से परीक्षा केंद्रों की कोई भी सूची जारी नहीं की गई है। बता दें, माध्यमिक शिक्षा की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने 21 जनवरी को जारी आदेश में पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत से अधिक केंद्र नहीं बनाने के निर्देश दिए थे। इस बार कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों को भी बढ़ाया गया है। पिछले साल 2020 की परीक्षा के लिए 7,784 केंद्र ही बनाए गए थे।
बता दें, इस बार परीक्षा में कुल 56,03,813 परीक्षार्थी शामिल होंगे। साल 2021 की हाईस्कूल परीक्षा में 16,74,022 छात्र तथा 13,20,290 छात्राएं कुल 29,94,312 परीक्षार्थी और इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 14,73,771 छात्र तथा 11,35,730 छात्राएं कुल 26,09,501 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों परीक्षाओं में संयुक्त रूप से 31,47,793 छात्र तथा 24,56,020 छात्राएं कुल 56,03,813 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। वर्ष 2020 की हाईस्कूल परीक्षा में 30,24,480 और इण्टरमीडिएट परीक्षा में 25,86,339 कुल 56,10,819 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।
24 अप्रैल से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, समय सारिणी घोषित
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
