LOC पार भारतीय सेना ने आतंकियों पर किया बड़ा हमला, कई आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के उड़ी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवादियों को करारा जवाब दे दिया है। भारतीय डीजीएमओ रणबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि भारतीय सेना ने बीते दिन (बुधवार) सीमा पार आतंकी ठिकानों पर हमला कर कई आतंकवादियों मार गिराए।
फिलहाल अभी इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि इस ऑपरेशन में कितने आतंकी मारे गए हैं। सेना के मुताबिक लाइन ऑफ कंट्रोल के नजदीक 7 आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया गया है। सिंह ने कहा, 'हमने पाकिस्तान को कल के ऑपरेशन की जानकारी भी दी।'
दूसरी ओर पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने कहा, 'हम इस हमले की निंदा करते हैं, शांति की हमारी चाहत को हमारी कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए। हम अपने देश की रक्षा के लिए तैयार हैं।'
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने भारतीय सेना को दी बधाई
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट करके कहा, "मैं भारत के पीएम मोदी, रक्षा मंत्री और भारतीय सेना को कल रात हुए सर्जिकल स्ट्राइक के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। पीओके में आतंकवादियों के लाउचिंग पैड और टेनिंग कैम्पस को सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से नष्ट कर सेना ने अप्रतीम बहादुरी का परिचय दिया है।"
आतंकवाद के खिलाफ चल रही इतनी लंबी लड़ाई के बाद पहली बार आतंकवाद के ब्रिडिंग सेंटर को नुकसान पहुंचाकर आतंकवादियों को स्पष्ट जवाब दिया गया है। मैं सेना की वीरता, देशभक्ति और हौसले को सलाम करता हूं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
