लखनऊ से दिल्ली बस का सफर होगा आसान, किराया और समय दोनों की बचत

लखनऊ से दिल्ली के बीच बस से सफर करने वाले लोगों को कुछ राहत मिलने वाली। यूपी रोडवेज की बसें 27 मार्च से आगरा एक्सप्रेस वे होकर चलने लगेंगी। इससे बसों का किराया तो कम हो ही जाएगा साथ ही समय की भी बचत होगी।
शासन से बस संचालन की मंजूरी मिलने के साथ ही निगम अफसरों ने नए रूट पर बस संचालन की तैयारी शुरू कर दी है। इस मामले में रीजनल मैनेजर एके सिंह ने बीते माह कराए गए सर्वे की भी जानकारी ली। उन्होंने अफसरों को समय सारिणी तैयार करके किराए की गणना करने के निर्देश दिए हैं।
अफसरों की सर्वे रिपोर्ट में एक्सप्रेस वे के जरिए चारबाग से आनन्द विहार टर्मिनल तक जाने पर कुल 525 किमी का सफर होगा। जबकि वाया कानपुर होकर जाने पर यह दूरी 585 किमी है। एक्सप्रेस वे से जाने पर रोडवेज बसें आठ घंटे में दिल्ली पहुंच जाएंगी और करीब 60 किमी का सफर छोटा हो जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक शनिवार को समय सारिणी और किराए पर मुहर लग जाएगी। इसके बाद फीडिंग कराकर ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। इसके बाद लखनऊ से दिल्ली जाने वालों के लिए मुश्किलें कम हो जाएंगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
