UP TGT PGT 2020: दिसंबर माह में आएगा भर्ती का नया विज्ञापन, जानें क्या होगा संशोधन

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में निकली भर्ती (Uttar Pradesh Secondary School Recruitment) पर अभी विराम लग गया है। भविष्य में कानूनी दांवपेंच में यह भर्ती (UPSESSB TGT PGT Recruitment 2020) न फंसे इसके लिए पहले से ही अधिकारियों ने विधि विशेषज्ञों से जानकारी ले ली है। जीव विज्ञान को इस बार न शामिल करने की वजह से अधिकारियों को आखिरकार भर्ती का विज्ञापन रद्द करना ही पड़ा है। विधि विशेषज्ञों की राय के बाद आखिरकार ऑनलाइन चल रही भी बाधित हो गई है।
इंडियन आर्मी में जाने का सुनहरा मौका, 8वीं पास का भी सेना में जाने का सपना होगा साकार
बता दें, अभी कुछ दिनों पहले आवेदन (UPSESSB TGT PGT Recruitment 2020) के लिए चल रही ऑनलाइन प्रक्रिया में सर्वर ही काफी बाधा बन रहा था। ऑनलाइन फॉर्म भरते (UPSESSB TGT PGT Recruitment 2020) समय हो रही दिक्कतों को देखते हुए दो दिनों के लिए साइट को बंद कर दिया गया था। वहीं, अब सरकार को विज्ञापन भी रद्द करना पड़ा है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह ऑनलाइन आवेदन (UPSESSB TGT PGT Recruitment 2020) कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के लिए साइट को फिर से खोल दिया गया है।
भारतीय डाक विभाग में बिना परीक्षा के पाए नौकरी, इतने हजार निकले पद

विधि विशेषज्ञों की राय के बाद किया रद्द
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज ने टीजीटी पीजीटी शिक्षकों की भर्ती (UPSESSB TGT PGT Notification 2020) के लिए अक्टूबर महीने में नोटिफिकेशन जारी किया गया था। बोर्ड (Uttar Pradesh Secondary School Recruitment) की तरफ से जारी किए नोटिफिकेशन (UPSESSB TGT PGT Notification 2020) के हिसाब यूपी में टीजीटी और पीजीटी के 15,508 शिक्षकों की भर्तियां होनी थी। बोर्ड (Uttar Pradesh Secondary School Recruitment) ने अब इस भर्ती (UPSESSB TGT PGT Notification 2020) को रद्द कर दिया गया है और अब माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से विधिक राय के बाद ऐसा फैसला लिया गया है। विधि विशेषज्ञों की माने तो एक ही लिखित परीक्षा (UPSESSB TGT PGT 2020) में तदर्थ और फ्रेश अभ्यर्थियों को अंक देने के लिए दो मापदंड अपनाना पूरी तरह से गलत है। इसके अलावा टीजीटी जीव विज्ञान को भर्ती से बाहर किए जाने की वजह से भी विधिक अड़चन पाई है, जिसकी वजह से बोर्ड को इस भर्ती का नोटिफिकेशन रद्द करना पड़ा है।

बता दें, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज की तरफ से 29 अक्टूबर को टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों की भर्ती (UPSESSB TGT PGT 2020) का फैसला लिया गया था। बोर्ड ने यहां पर 15,508 की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के 12,913 पद और प्रवक्ता (पीजीटी) के 2,595 पद थे। बोर्ड की तरफ से भर्ती (UPSESSB TGT PGT 2020) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 नवंबर तय की गई थी। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने संजय सिंह के मामले में 28 अगस्त को आदेश दिया था कि जल्द से जल्द भर्ती (UPSESSB TGT PGT Recruitment 2020) की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस आदेश का हवाला देते महाधिवक्ता ने 13 नवंबर को अपनी विधिक राय दी थी कि एक ही संवर्ग की एक ही लिखित परीक्षा में तदर्थ शिक्षक एवं फ्रेश अभ्यर्थियों के लिए अंक देने के दो भिन्न-भिन्न मापदंड नहीं अपनाए जा सकते। इस तरह से बोर्ड अब भर्ती का नोटिफिकेशन (UPSESSB TGT PGT Notification 2020) ही जारी कर दिया गया है।
UP TGT-PGT 2020: तदर्थ शिक्षकों को मिलेगा बड़ा मौका, इतने अंकों का मिलेगा वेटेज

दिसंबर तक जारी होगा विज्ञापन
उत्तर प्रदेश में टीजीटी और पीजीटी की परीक्षा का नया विज्ञापन (UPSESSB TGT PGT Notification 2020) अब जल्द ही आसार होने की उम्मीद नहीं है। उत्तर प्रदेश में 4500 से अधिक अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती 2020 का संशोधित विज्ञापन (UPSESSB TGT PGT Notification 2020) दिसंबर में ही जारी होने के आसार है।
बोर्ड की तरफ से नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया गया है, लेकिन अभी तक विज्ञापन जारी नहीं किया गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से भर्ती का विज्ञापन (UPSESSB TGT PGT Notification 2020) 29 अक्तूबर को जारी किया गया था। अब जीव विज्ञान (TGT Bio) विषय को जोड़ दिए जाने की वजह से विज्ञापन के सॉफ्टवेयर में संशोधन कराना पड़ेगा, इसके अलावा सॉफ्टवेयर को ऑडिट भी किया जाएगा। इस तरह से इसमें कम से कम 15 से 20 दिन का समय लग जाएगा।
बता दें, बोर्ड को महाधिवक्ता ने अपनी विधिक राय में एक ही संवर्ग की एक ही लिखित परीक्षा में तदर्थ शिक्षक एवं फ्रेश अभ्यर्थियों के लिए अंक देने के दो भिन्न-भिन्न मापदंड अपनाने को अनुचित ठहराया है। महाधिवक्ता ने टीजीटी जीव विज्ञान (TGT Bio) को शामिल नहीं करने को गलत माना था। भविष्य में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए संशोधित विज्ञापन भी जल्द जारी किया जाएगा।
UPSESSB: माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाचार्यों के पदों पर अभी नहीं होगी भर्ती, जानें क्या है वजह
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
