UPPSC ने निकाले 1105 पद, ये है आवेदन करने की प्रक्रिया
Posted By: Anusha Mishra
Last updated on : September 07, 2018

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (UPPSC) ने होम (पुलिस) डिपार्टमेंट, डायरेक्टर, फरेंसिक साइंस लैबोरट्रीज, स्टेट ऑर्कियॉलजी, कल्चर डिपार्टमेंट, डायरेक्टोरेट ऑफ कल्चर, मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट, सेरीकल्चर डिवेलपमेंट डिपार्टमेंट, वैश्विक शिक्षा ऑफ यूपी, फूड ऐंड ड्रग्स ऐडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट, , यूपी एंप्लॉयमेंट स्टेट इंश्यारेंस लेबर मेडिकल सर्विस, यूपी होम्योपथी मेडिकल सर्विस व अन्य डिपार्टमेंट में 1105 पदों पर वेकेंसी निकाली है। इन सभी पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बैंक में फीस जमा करने की आखिरी तरीख : 14 जून ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख : 18 जून प्रिंटआउट निकालने की आखिरी तारीख : 25 जून वेबसाइट: uppsc.up.nic.in इन पदों पर होंगी इतनी भर्तियांहोम (पुलिस) डिपार्टमेंट यूपी असिस्टेंट रेडियो ऑफिसर: 12 पद योग्यता : इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड टेलिकम्युनिकेशन/इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग में ग्रैजुएशन या फिजिक्स/ अप्लाइड फिजिक्स में पीजी जिसमें वायरलेस कम्युनिकेशन कंपलसरी सब्जेक्ट हो। नोट: 2 साल का एक्सपीरियंस रखने वालों को प्रिफरेंस दी जाएगी। एज लिमिट: 21-27 साल डायरेक्टर, फरेंसिक साइंस लैबोरेट्रीज, यूपी: डायरेक्टर: 1 पद योग्यता : केमिस्ट्री/फिजिक्स/बॉटनी/जूलॉजी/मैथमेटिक्स/बॉयोकेमिसट्री/फरेंसिक मेडिसिन/साइकॉलजी/जियॉलजी/एमटेक/एमबीबीएस में पीजी या मैथमेटिक्स में बीएससी+ 15 साल का एक्सपीरियंस आयु सीमा : 40-57 साल डायरेक्टोरेट ऑफ कल्चर, यूपी असिस्टेंट डायरेक्टर (जनरल/पफॉर्मिंग ऑर्ट): 2 पद योग्यता : 55 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रैजुएशन+ 5 साल का एक्सपीरियंस असिस्टेंट डायरेक्टर (लॉ): 1 पद योग्यता : 55 प्रतिशत अंकों के साथ लॉ ग्रैजुएट+ 5 साल का एक्सपीरियंस आयु सीमा : 21-40 साल डिपार्टमेंट ऑफ यूपी स्टेट ऑर्कियॉलजी असिस्टेंट ऑर्कियॉलजी ऑफिसर: 2 पद योग्यता : एशियंट हिस्ट्री, कल्चर एंड ऑर्कियॉलजी में पीजी+ ऑर्कियॉलजी में डिप्लोमा या 2 साल का एक्सपीरियंस आयु सीमा : 25-40 साल कल्चर डिपार्टमेंट ऑफ यूपी असिस्टेंट डायरेक्टर (ऑर्ट वेयर): 1 पद योग्यता : हिस्ट्री में पीजी+ 2 साल का एक्सपीरियंस संग्रहालय अध्यक्ष: 2 पद योग्यता : एशियंट इंडियन हिस्ट्री एंड ऑर्कियॉलजी या कल्चर में पीजी+ म्यूजियॉलजी में डिप्लोमा या 2 साल का एक्सपीरियंस फूड एंड ड्रग्स ऐडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट, यूपी ड्रग्स इंस्पेक्टर: 11 पद योग्यता : फार्मेसी या फार्मासूटिकल साइंसेज या मेडिसिन में ग्रैजुएशन+ क्लीनिकल फार्मेकॉलजी में स्पेशलाइजेशन+ 18 साल का एक्सपीरियंस आयु सीमा : 21-40 साल मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट यूपी (एलोपैथी) प्रोफेसर: 9 पद डिपार्टमेंट के अनुसार: पैथोलॉजी: 1, कम्यूनिटी मेडिसिन: 1, जनरल मेडिसिन: 1, जनरल मेडिसिन: 1, पीडियाट्रिक्स: 2, ऑर्थोपेडिक्स: 1, आब्स एंड गाइनी: 2, एनेस्थीसियॉलजी: 1 योग्यता : समकक्ष विषय में एमडी/पीएचडी+ 4 रिसर्च पेपर पब्लिश हुए हों+ 3 साल का एक्सपीरियंस आयु सीमा : 65 साल सेरीकल्चर डिवेलपमेंट डिपार्टमेंट यूपी असिस्टेंट डायरेक्टर: 3 साल योग्यता : साइंस में ग्रैजुएशन (बॉटनी, केमिस्ट्री या एग्रीकल्चर) + 2 साल का एक्सपीरियंससंबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
