उत्तर प्रदेश में फिलहाल गर्मी की छुट्टी हो गई है। अब ना तो किसी तरह का हीटवेव है और ना ही किसी तरह की चिलचिलाती धूप। पूरा दिन यूपी का मौसम सुहावना बना हुआ है। हालांकि उमस लोगों को थोड़ा परेशान कर रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश में मॉनसून लोगों को खूब भीगो रहा है। लखनऊ समेत इसके आसपास के जिलों में तो दिनभर बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश हो रही है, तो कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां पर पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई, जैसे यूपी के बस्ती में 68 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। जबकि बहराइच में 10, बलिया में 22, बरेली में 2, शाहजहांपुर में पांच, मुरादाबाद में चार और मुजफ्फरनगर में 5 मिलीमीटर तक बारिश रिकॉर्ड हुई है। लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक यह पूरा सप्ताह मौसम इसी तरह बना रहेगा। इसमें कोई बदलाव नहीं है. मॉनसून इस बार यूपी के लोगों को खूब भिगोएगा। जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान है।
यहां आज रहेंगे बादल, होगी हल्की बारिश
लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, बलिया चुर्क, बहराइच,फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, मथुरा, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़ और बस्ती में आज बादल रहेंगे और रुक रुककर बारिश होती रहेगी। अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है।
इन जिलों में बारिश के आसार
वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, आगरा और बुंदेलखंड में आज तेज़ बारिश हो सकती है. यहां का अधिकतम तापमान आज भी 31 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. यहां का न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच रह सकता है।
इन जिलों में आज होगी तेज बारिश
उरई, हमीरपुर, बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और इटावा आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई में आज तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। यहां का न्यूनतम तापमान भी 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. आज इन जिलों में झमाझम बारिश होगी।