यूपी मौसम : लू और भीषण गर्मी के कारण चलते-चलते लोग तोड़ रहे हैं दम

लू और भीषण गर्मी से मौतों का सिलसिला बरकरार है। स्थिति यह है कि कोई चलते-चलते रास्ते में गिर जा रहा है तो कोई बीच सफर दम तोड़ दे रहा। बड़ी संख्या में लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित होकर अस्पतालों में भर्ती हैं। मौतों का सर्वाधिक आंकड़ा गाजियाबाद में है जहां मंगलवार को 30 मौतें हुई थीं तो बुधवार को 14 अन्य लोगों ने दम तोड़ दिया। अस्पतालों में जगह नहीं मिल रही है।

कानपुर व बलिया में 12-12, उन्नाव में सात, जालौन में छह, जौनपुर, वाराणसी, फिरोजाबाद व इटावा में चार-चार, चित्रकूट व आगरा में तीन-तीन, मीरजापुर, गाजीपुर, प्रतापगढ़, कानपुर देहात, मथुरा, अमरोहा और बागपत में दो-दो, मेरठ, अलीगढ़, मुरादाबाद, संभल, मैनपुरी, कन्नौज, आजमगढ़ व कौशांबी में एक-एक लोगों की मौत हो गई। परिवहन निगम के तीन संविदा चालकों व एक परिचालक की भी मौत की सूचना है।

99 लोगों की गई जान

पूरे प्रदेश में बुधवार को 99 लोगों की मृत्यु की जानकारी मिली है। यद्यपि, सभी मौतों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। गाजियाबाद में बुधवार को भी 14 और लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग का तनाव बढ़ गया है। जिला अस्पताल के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की इमरजेंसी सेवाओं में अतिरिक्त चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। चिकित्सकों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है।

बेहोश होकर ग‍िर रहे लोग

भीषण गर्मी की वजह से लोग बेहोश होकर गिर रहे हैं और अस्पताल पहुंचने पर उनको मृत घोषित किया जा रहा है। अधिकारी कह रहे हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौतों का सही कारण पता चल पाएगा। बागपत में एक किशोर बाजार में दुकान के बाहर मृत पड़ा मिला। किशोर की पहचान नहीं हो पाई है। आशंका है कि उसकी मौत गर्मी से हुई है।

हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस से तीर्थयात्रा पर जा रहे बेगूसराय (बिहार) के बलिया निवासी गौरी पौधार की मंगलवार को तबीयत बिगड़ गई। ट्रेन के मुरादाबाद आने तक उनकी मृत्यु हो गई। अमरोहा में बर्फ विक्रेता की दोपहर अचानक गिरकर मृत्यु हो गई।

अमरोहा न्यायालय सुरक्षा में तैनात मुजफ्फरनगर के मूल निवासी हेड कांस्टेबल धीर सिंह बीती रात मच्छरदानी लगाकर सोए थे। सुबह नहीं उठे। माना जा रहा है गर्मी की वजह से उनकी मृत्यु हो गई। संभल में युवक का शव पेट्रोल पंप के पास मिला है।


बसों के संचालन में भी आई बाधा

लू के कारण कारण बसों के संचालन में भी बाधा आ रहा है। सभी बस स्टेशनों पर ठंडे पानी व ओआरएस की व्यवस्था के सख्त निर्देश दिए गए हैं। प्रधान प्रबंधक ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि वे सीएमओ से संपर्क कर ओआरएस व ठंडे पानी की व्यवस्था करें। परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक (संचालन) अंकुर विकास ने बताया कि 18 जून को रात्रि साढ़े 11 बजे हरदोई डिपो के संविदा चालक ज्ञान प्रकाश की हरदोई-बिलग्राम-फर्रुखाबाद मार्ग पर लू लगने से तबीयत बिगड़ी और कुछ देर में ही उसने दम तोड़ दिया।

बस्ती डिपो का संविदा चालक अर्जुन प्रसाद कानपुर से लखनऊ आ रहा था, लू लगने से उसकी हालत बिगड़ी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। इसी तरह अमेठी डिपो की अनुबंधित बस यूपी 36 टी 8108 के चालक लवकुश दुबे की 19 जून दोपहर मौत हो गई। बदायूं डिपो के एआरएम ने बताया कि बस संख्या यूपी 78 एफटी 9035 आगरा से आते समय संविदा परिचालक कुलदीप को लू लग गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.