उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है। आईएमडी के मुताबिक, 23 और 24 मई को ही पूर्वी यूपी में बारिश होने के संभावना है। इसके बाद प्रदेश में फिर से बारिश का सिलसिला थम सकता है। उधर, प्रदेश के कई जिलों में 48 डिग्री के आसपास पारा पहुंच चुका है। हीटवेव का कहर ये है कि पिछले कई दिन से प्रदेश के कई जिलों में हिटवेव का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 23 मई यानी गुरुवार को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।
मथुरा, आगरा में बरस रही आग
मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा और उसके आसपास के इलाकों में ऊष्ण लहर लू होने की संभावना है। इन जिलों में लू को लेकर रेड अलर्ट है। गुरुवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात और कानपुर नगर में लू का अलर्ट है। गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, औरैया, जालौन, हमीरपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी लू की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती और कुशीनगर जिले में भी लू चल सकती है।
इसके अलावा महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, लखनऊ, शामली, बागपत, मेरठ, हापुड़, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में लू चलने की आशंका जताई गई है। लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, लखनऊ, झांसी और उसके आसपास के इलाकों में रात में भी गर्म हवा बह सकती है।
3 दिनों तक आंधी- तूफान बारिश को लेकर अलर्ट
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वी यूपी के कई जिलों में तीन दिन तक आंधी- तूफान व बौछारे पड़ने की संभावना जताई है। इस तरह पूर्वी यूपी में गर्मी से थोड़ी राहत मिल पाएगी। दूसरी ओर पश्चिमी यूपी में मौसम इसी तरह गर्म बना रह सकता है। पूर्वी यूपी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से आज से 3 दिनों तक संभावना है कि आंधी तूफान बारिश का विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है।