यूपी : लखनऊ बैंक डकैती में शामिल दो बदमाश Police Encounter में ढेर, तीन गिरफ्तार और दो की तलाश जारी

लखनऊ के चिनहट स्थित ओवरसीज बैंक मे हुई चोरी की घटना को यूपी पुलिस ने 24 घंटे में साल्व कर दिया। चोरों की पूरी प्लानिंग धरी की धरी रह गई। पुलिस एनकाउंटर में दो बदमशों की मौत हो गई और तीन आरोपितों को अरेस्ट कर लिया गया और दो अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने चोरो को पकड़ने के लिए ऐसा जाल बिछाया की उनके पास बच के निकले का कोई रास्ता ही नहीं बचा।

कुल 7 बदमशों ने मिलकर बैंक में चोरी की थी लेकिन भागते वक्त तीन पकड़े गए और मुठभेड़ में दो की मौत हो गई। इससे पहले लखनऊ के किसान पथ पर आरोपित सोबिंद कुमार की पुलिस से मुठभेड़ हुई थी जिसमें वो मारा गया सोबिंद कुमार बिहार का रहने वाला है। दूसरा बदमाश सन्नी कुमार गाजीपुर में मारा गया ये भी बिहार का ही रहने वला है। इस मामले में अब तक दो की मौत और तीन गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इन आरोपियों ने बैंक से 42 लॉकर तोड़कर लोगों के गहने और पैसे चुराए थे। चोरो के पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है और बिना नंबर प्लेट की कार भी बरामद हुई है।

दोनों बदमाशों पर 25 हजार रुपये इनाम घोषित था। जानकारी के मुताबिक, बारा चौकी इंचार्ज ने चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार संदिग्धों को रोका। दोनों घबराकर बिहार बॉर्डर की तरफ भागने लगे। तभी पुलिस से उनकी मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया।

पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। एक बदमाशा को गोली लगी, जिससे वो गिर गया। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। घायल बदमाश की पहचान सन्नीदयाल के रूप में हुई। उसके पास से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस, बैंक से चोरी कुछ गहने और 35500 रुपये कैश बरामद हुआ। घायल बदमाश को CHC भदौरा ले गाया गया। लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे गाजीपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बैंक में 2 घंटे तक रहे चोर

इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट ब्रांच से चोर करोड़ों के जेवर और बाकी सामान चुराकर फरार हो गए थे। चोर 2 घंटे तक बैंक में रहे। चार चोरों ने चोरी को अंजाम दिया। जबकि, तीन बाहर खड़े होकर हर चीज पर नजर रख रहे थे। पुलिस के मुताबिक, इंडियन ओवरसीज बैंक में चार चोर दीवार काटकर बैंक के लॉकर तक पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने इलेक्ट्रिक कटर से 42 लॉकर काटे और करोड़ों रुपये के जेवर, कागजात लूट ले गए थे। चोरों ने इस वारदात को रविवार को अंजाम दिया। क्योंकि रविवार को बैंक बंद रहता है। ऐसे में चोरों ने बैंके के पास खाली पड़े प्लॉट की तरफ से दीवार काटी। रविवार को जब एक दुकानदार प्लॉट की तरफ गया तो उसने दीवार कटी देखी। इसके बाद उसने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक के अंदर चेक किया गया तो 90 में से 42 लॉकर कटे हुए थे। इन लॉकरों में करोड़ों रुपये के जेवरात और कागजात थे।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.