बीपीएल परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन बांटने में यूपी सबसे आगे
Posted By: Anusha Mishra
Last updated on : September 07, 2018

बीपीएल परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन बांटने में यूपी देश में सबसे आगे आ गया है। ये कनेक्शन सौभाग्य योजना के तहत बांटे जा रहे हैं। प्रमुख सचिव, ऊर्जा आलोक कुमार के मुताबिक 2017 से जून, 2018 के बीच कुल 35 लाख परिवारों को कनेक्शन दिए गए। जिसमें से 13 लाख कनेक्शन बीपीएल परिवारों को दिए गए।
इस मामले में दूसरे नंबर पर बिहार रहा जहां जून, 2018 तक कुल 10.45 लाख कनेक्शन बीपीएल परिवारों को दिए गए। तीसरा स्थान मध्य प्रदेश का है जहां 8,45,562 परिवारों को कनेक्शन दिए गए हैं। असम में 3,49,635, आंध्र प्रदेश में 3,25,869, ओडिसा में 2,38,800, उत्तराखंड में 2,29,447, राजस्थान में 1,99,210 और छत्तीसगढ़ में 1,75,003 बीपीएल परिवारों को कनेक्शन दिए गए।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
