यूपी : तापमान 47 के पार, अभी नहीं मिलेगी राहत

साल 2024 यूपी का अब तक का सबसे गर्म साल रिकॉर्ड किया गया है। मई के महीने में ही अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक जा चुका है। ऐसे में जून कितना गर्म रहेगा, इस पर लगातार मौसम विभाग नज़र बनाए हुए है। बता दें कि पूरे उत्तर प्रदेश में लखनऊ मौसम केंद्र ने हीटवेव का अलर्ट जारी कर रखा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वॉर्म नाइट के साथ ही पूरे यूपी में वॉर्म नाइट का अलर्ट जारी है। यानी प्रदेशवासियों को दिन और रात दोनों में ही सुकून नहीं मिलेगा।

भीषण गर्मी और हीट वेव के साथ ही चिल्लाती धूप से प्रदेशवासियों का इन दिनों हाल बेहाल है। सड़कों पर दोपहर 12:00 के बाद सन्नाटा पसर जाता है। लोग अपने घर और ऑफिस के अंदर ही रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक अभी 4 जून तक गर्मी से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। अभी भी तापमान और बढ़ेगा। फिलहाल अभी पूरे यूपी में कानपुर, आगरा, बुलंदशहर, लखीमपुर खीरी और इटावा उरई जैसे जिले सबसे गर्म हैं। यहां का अधिकतम तापमान 45 से लेकर 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड लगातार किया जा रहा है।

आज ऐसा रहेगा मौसम

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेतबलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 24 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से लेकर 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से लेकर 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.