उत्तर प्रदेश में जल्दी ही मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 21 मई को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में शुष्क मौसम रह सकता है। वहीं, पूर्वी यूपी की कुछ जगहों पर बारिश और गरज-चमक दिख सकती है, साथ में बौछारें भी पड़ने की संभावना है। इस अवधि में दोनों हिस्सों में कुछ जगहों पर 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा बह सकती है। पश्चिमी यूपी में लू के साथ ही गर्म रात रह सकती है जिसे लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। पूर्वानुमान है कि गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर के साथ ही बुलंदशहर, एटा व मैनपुरी समेत प्रदेश के 36 जिलों में लू चल सकती है जिसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। कुछ जिलों में ऊष्ण रात्रि होने के भी आसार जताए गए हैं।
आज यानी मंगलवार को जिन इलाकों में तेज लू चलने का पूर्वानुमान है वो जिले हैं-
मथुरा, अलीगढ़, हाथरस,आगरा, फिरोजाबाद, जालौन, झांसी,
ललितपुर और उसके आसपास के क्षेत्र, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी
प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात
कानपुर नगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़ और उसके आसपास के क्षेत्र, आगरा, अलीगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्रों में रात के समय गर्मी पड़ने के आसार भी हैं।
बारिश पड़ने के भी आसार
लखीमपुर खीरी और लखनऊ व पास के इलाकों में रात के समय अधिक तापमान रहने की संभावना है। बलिया, आजमगढ़, मऊ से लेकर देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर व उस क्षेत्र के अन्य जिलों जैसे बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर अम्बेडकरनगर जैसे इलाकों में बादल गरजने के आसार है। संभावना है कि बिजली गिरे और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा भी बह सकती है। दूसरी ओर पश्चिमी यूपी में 22 मई से 26 मई तक शुष्क मौसम रहने की भी संभावना है। पूर्वी यूपी की कुछ जगहों पर बारिश पड़ने के भी आसार है।