गोकशी पर सतर्क हुई यूपी पुलिस, अनोखे तरीके से लोगों को दिला रही शपथ

बुलंदशहर जैसी घटना भविष्य में न हो इसके लिए यूपी पुलिस सतर्क हो गई है। ऐसी घटना को रोकने के लिए मेरठ पुलिस इस समय गांव-गांव जाकर लोगों को गोहत्या न करने की शपथ दिला रही है। मेरठ पुलिस इस काम को अभियान के तौर पर चला रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकें। यही नहीं पुलिस ग्रामीणों को ऐसे लोगों से दूर रहने के लिए कह रही है जो कि गोहत्या में शामिल होते हैं। पुलिस लोगों से कह रही है कि ऐसे लोगों को संरक्षण न देकर ऐसे लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए।
संवेदनशील गांवों पर ज्यादा फोकस
मेरठ पुलिस का ऐसे गांवों पर ज्यादा फोकस है जिन गांवों से गोकशी की खबरें ज्यादा आती है। मेरठ पुलिस ने ऐसे संवेदनशील गांवों की सूची बनाई है। चिन्ह्ति गांवों में ग्रामीणों के साथ बैठकर पुलिस लोगों गोकशी न करने के लिए मोटिवेट कर रही है। पुलिस ग्रामीणों को जागरुक करते हुए यह कह रही है कि वे गोहत्या न करें क्योंकि ये काननू के खिलाफ है। जागरुक कैंप के दौरान गांवों में सिर्फ थाने की पुलिस ही नहीं बल्कि अधिकारी भी शामिल होकर लोगों को गोकशी के नियमों की जानकारी दे रहे हैं।
गौतस्करों को गिरफ्तार कर रही पुलिस
गोकशी कम से कम हो इसके लिए पुलिस गौतस्कारों को जेल भी भेज रही है। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अभियान चलाकर गौतस्करों को चिन्हित कर जेल भेजने की तैयारी जुटी हुई है। गौतस्कारों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है और जो वांटेड है उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। यही नहीं ऐसे लोगों के लिए हम लोग मुनादी भी करा रहे हैं। जिससे की मेरठ में गोकशी को कम किया जा सकें। उन्होंने बताया कि पुलिस गोहत्या को अपना पेशा पाने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
यह दिलाई जा रही शपथ
मेरठ के गांवों में गोहत्या के खिलाफ शपथ दिलाते हुए एक वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहा है। पुलिस अधिकारी लोगों को शपथ दिला रहे हैं, 'आज के बाद गांव में, गांव के आसपास गोकशी नहीं होने देंगे और जो गोकशी करेगा उसका सामाजिक बहिष्कार करेंगे और पुलिस के हवाले करेंगे। जय हिंद, जय भारत।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
