यूपी : आज से शुरू हो रहा विधानसभा का मानसून सत्र

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। दोनों सदनों में सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होगी। लोकसभा चुनाव के बाद शुरू हो रहे पहले बजट को नया नेता प्रतिपक्ष भी मिल गया है। अखिलेश यादव की जगह माता प्रसाद पांडेय नेता विपक्ष के रूप में अपना पक्ष रखेंगे। इस दौरान योगी सरकार वित्‍तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपना पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी।

विधानसभा का मानसून सत्र 29 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा। सत्र में कई अध्यादेशों को पटल पर रखा जाएंगा। विपक्ष ने सरकार को कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी व किसानों के मुद्दे पर घेरने की तैयारी पूरी कर ली है। सत्ता पक्ष भी विपक्ष के हमले से बचने व उस पर पलटवार के लिए तैयार है। ऐसे में सत्र के दौरान हंगामा होने के आसार हैं।

30 जुलाई को यूपी सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट

योगी सरकार वित्‍तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपना पहला अनुपूरक बजट 30 जुलाई को पेश करेगी। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना तकरीबन 25 हज़ार करोड के बजट पेश करेंगी। इस बजट में धर्म आस्था, परिवहन के विकास और ऊर्जा क्षेत्र के विकास पर केंद्रित होगा यूपी सरकार का यह बजट। 2025 के प्रयागराज में होने वाले कुंभ, पर्यटन स्थलों के विकास में बसों की खरीद के लिए धनराशि जारी हो सकती है।

अखिलेश यादव की जगह सदन में दिखेंगे माता प्रसाद पांडेय

36 यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान रविवार को कर दिया गया है। समाजवादी पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष के रूप में माता प्रसाद पांडे को चुना है। माता प्रसाद पांडे विधानसभा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जगह लेंगे। वहीं यूपी विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर अखिलेश यादव ने माता प्रसाद पांडे को बधाई दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आशा है कि माता प्रसाद पांडे एक प्रकाश स्तंभ के रूप में संविधान की सशक्त परंपरा का मार्ग सदैव प्रकाशित करके, सही दिशा दिखाते रहेंगे।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.