यूपी में लगातार मौसम के उतार चढ़ाव के बीच अब और भीषण गर्मी पड़ने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में तापमान में वृद्धि के साथ ही लू का अलर्ट भी जारी किया गया है। इसका असर रात के तापमान पर भी पड़ेगा जिसकी वजह से रात में भी गर्मी सताएगी।
उत्तर प्रदेश में सूरज की तपिश के कारण दोपहर के वक्त लोग बहुत जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं। लगातार बढ़ते तापमान से लोगों को भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है। ऐसे में अब 28 अप्रैल से लेकर 1 मई तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में गर्मी पसीने छुड़ाने वाली है। लखनऊ मौसम विभाग ने हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में हीटवेव
उत्तर प्रदेश में खैरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, संतरविदास नगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशाम्बी, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, कानपुर देहात, औरैया, मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, महामायानगर में लू चलने का अलर्ट जारी किया है।