उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी के साथ ही चल रही लू ने आम जनता की मुश्किलें दोगुनी कर दी हैं। मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक अलर्ट हो गया है। इस समय जहां बेतहाशा धूप होने के कारण दोपहर के समय लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हो गए हैं। वहीं मौसमी बीमारियां भी बढ़ती जा रही हैं। इस समय हाल ये है कि दोपहर में तेज धूप हो रही है और रात में भी ठीक-ठाक गर्मी हो रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में लू को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है।
मौसम विभाग की माने तो 26 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। साथ ही बादल गरजने, बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज झोंकेदार हवा चलने के आसार हैं जबकि पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि प्रदेश के दोनों ही हिस्सों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं शुक्रवार को गोरखपुर, हमीरपुर, जालौन, जौनपुर समेत करीब 35 जिलों में लू चल सकती है।