यूपी: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

उत्तर प्रदेश समेत उत्तरी भाग में मौसम ने करवट बदल लिया है। अचानक तेज हवाओं के चलने से गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने शनिवार से अगले तीन दिनों तक लखनऊ में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि प्रतापगढ़ में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इटावा में सुबह से ही हो रही बारिश

प्रतापगढ़ में धूल भरी आंधी के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। आज यानी 13 मई को यूपी के कई जिलों में सुबह से ही बारिश हो रही है।

आज यहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 13 मई को इटावा, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, बदायूं, अलीगढ़, रामपुर, बरेली, ज्योतिबाफुले नगर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, खैरी, सीतापुर, हरदोई, श्रावस्ती बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, संत कबीर नगर, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, औरैया सहित अन्य कई जिलों में बारिश की संभावना है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.