गाजियाबाद के फरुखनगर पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी एक स्टाइलिश बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने उनका वीडियो बनाया और रील को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना टीला मोड़ की चौकी फर्रुखनगर पर तैनात एक पुलिसकर्मी की रील तेजी के वायरल हो रही है। रील पर अब पुलिस विभाग ने संज्ञान लिया है। अब पुलिस उस शख्स की पहचान करने की कोशिश कर रही है, जिसने वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बताया जा रहा है कि रील में इस्तेमाल हुई बाइक शालीमार गार्डन चौकी पुलिस ने सीज की गई थी। इसे चौकी पर तैनात एक कांस्टेबल जमा कराने थाने ले जा रहा था। चौकी से निकलते वक्त किसी व्यक्ति ने उसका वीडियो बना लिया। फिर उसे एक रील का रूप देकर वायरल कर दिया गया। इस पूरे मामले को लेकर सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। रील बनाकर वायरल करने वाले व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।