यूपी ने बीज कंपनियों को निवेश के लिए किया आमंत्रित

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उत्तर प्रदेश को बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए बीज कंपनियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया है। गुरुवार को हैदराबाद में नेशनल सीड एसोशिएशन ऑफ इंडिया और सीड्समैन एसोशिएशन ऑफ आंध्र प्रदेश की 35 कंपनियो के शीर्ष प्रतिनिधियों से मुलाक़ात के क्रम में कृषि मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में दो माह के भीतर सीड पार्क नीति लागू हो जाएगी। जिसमें निवेशको को तमाम तरह कि रियायतें दी जाएंगी। इसके साथ ही लखनऊ, गोरखपुर, बरेली, लखीमपुर व बांदा में सीड प्रोसेसिंग पार्क स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।

कृषि मंत्री ने कहा कि यूपी में पर्याप्त कृषि योग्य भूमि है इसके साथ ही 85 प्रतिशत से अधिक क्षेत्रफल सिंचित है। नौ तरह के कृषि जलवायु क्षेत्र हैं इसलिए इन सभी क्षेत्रो के लिए कृषि बीजों को प्रोसेस करने कि आवश्यकता है। कहा प्रदेश में कृषि क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में व्यापार सुधार आया है।

इसका प्रमाण है कि उत्तर प्रदेश कई दूध के उत्पादन में देश में नंबर एक स्थान पर है। कृषि मंत्री ने कंपनियों से सुझाव भी मांगे है।  इस मौके पर कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, आर्थिक सलहकर केवी राजू और कृषि विभाग के प्रमुख सचिव रवीन्द्र सिंह मौजूद रहे।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.