यूपी इन्वेस्टर्स समिट का हुआ फायदा तो 33 लाख लोगों को मिल सकती है नौकरी

यूपी इन्वेस्टर्स समिट के समापन के मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर बताते हुए निवेशकों को आश्वस्त किया कि देश में निवेश के लिए यूपी सबसे उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि अब यहां डिटिजल पोर्टल के जरिए एक जगह बैठकर बिना लालफीताशाही और नौकरशाही की चपेट में आए पॉलिसी के तहत सुविधा का लाभ पाया जा सकता है।'
योगी ने कहा कि 'कारोबार सुगमता' में यूपी ने नई छलांग लगाई है। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को यूपी स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश के परंपरागत उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' योजना को लागू किया गया था।
समिट के समापन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि यूपी के पास देश की सबसे बड़ी युवा शक्ति है, इसीलिए यहां निवेशकों के लिए भी अपार संभावनाएं मौजूद हैं।समापन सत्र में यूपी के राज्यपाल राम नाईक, केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली और मॉरिशस के पूर्व पीएम अनिरुद्ध जगन्नाथ भी मौजूद थे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
