CWG में पदक जीतने वालों पर योगी सरकार करेगी धन वर्षा, मिलेगा ये ईनाम

गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेल में यूपी का नाम ऊंचा करने वाले खिलाड़ियों पर यूपी की योगी सरकार ने धन की वर्षा की है।
सरकार ने सिर्फ नगद पुरस्कार ही नहीं बल्कि नौकरी भी देने का फैसला किया है। यही नहीं यूपी सरकार कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करेगी। इसके अलावा यूपी सरकार ने दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है। इसमें वे खिलाड़ी होंगे जो कि दूसरे राज्य के है लेकिन नौकरी या फिर किसी अन्य वजह से यूपी में निवास कर रहे हैं।
सरकार देगी स्वर्ण पदक विजेताओं को 50 लाख
यूपी में भी खेल को बढ़ावा देने के लिए अब सरकार हरियाणा के तरह ही यहां के खिलाड़ियों को बढ़ावा देने जा रहे हैं। प्रदेश के खेल मंत्री चेतन चौहान के अनुसार, ‘‘राष्ट्रमंडल खेलों में प्रदेश और देश का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों को सरकार ने इनाम और सम्मान देने का फैसला किया है। इसके अलावा राज्य के 11 सरकारी विभागों में अगर वे नौकरी के लिए आवेदन करते हैं तो उन्हें खेल कोटे से नौकरी भी दी जाएगी।‘’
उन्होंने कहा, ‘‘स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 50 लाख रुपए का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र, रजत पदक जीतने वाले को 30 लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र तथा कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 15 लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रमंडल खेलों में प्रतिस्पर्धा पेश करने वाले राज्य के प्रत्येक खिलाड़ी को भी प्रोत्साहन राशि के तौर पर पांच-पांच लाख रुपए दिए जाएंगे। यही नहीं राष्ट्रमंडल खेल में यूपी का नाम ऊंचा करने वाले खिलाड़ियों को सरकार मई के पहले सप्ताह में सम्मानित करने जा रही है। खेलमंत्री के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा खिलाडिय़ों को मई के पहले सप्ताह में एक भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
इन खिलाड़ियों ने यूपी का बढ़ाया है मान
राज्य से पदक पाने वालों में लखनऊ के जीतू राय (10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण), वाराणसी की पूनम यादव (भारोत्तोलन में स्वर्ण), मेरठ की सीमा पूनिया (चक्का फेंक में रजत पदक), बुलंदशहर के सतीश कुमार (मुक्केबाजी में रजत पदक), दिव्या काकरन (कुश्ती में कांस्य पदक) और मेरठ के रवि कुमार (निशानेबाजी में कांस्य) के अलावा पैरा पावर लिफ्टिंग में कांस्य पदक जीतने वाले मेरठ के सचिन चौधरी शामिल है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
