यूपी सरकार ने एक साल में 2 लाख युवाओं को दिया रोजगार: चेतन चौहान


युवाओं को रोजगार देने के लिए शुरू की गई कौशल विकास योजना के तहत पिछले एक वर्ष में 2 लाख युवाओं को रोजगार दिया गया है। सरकार आने वाले सालों में 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। यह कहना है उत्तर प्रदेश के कौशल एवं विकास मंत्री चेतन चौहान शर्मा का।
गुरुवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित नॉर्थ रिजनल स्किल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार देना सरकार प्राथमिकता और सरकार इस पर काम भी कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 286 सरकारी संस्थाओं व 444 प्राइवेट संस्थाओं के जरिए युवाओं को हुनरमंद मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में रोजगार देने वालों की क्षमता में और विकास किया जाएगा।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में विकास की संभावनाएं बहुत हैं। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार वन डिस्ट्रिक वन प्रोडेक्ट के तहत रोजगार को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि इससे हजारों युवाओं को लाभ मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में प्रदेश में कौशल शिक्षा सिखाने वाले 4 विश्वविद्यालय होंगे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” का है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण एक बहुत बड़ी चीज है जिसके माध्यम से युवाओं से लेकर हर एक व्यक्ति अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है। प्रशिक्षण के अभाव में लोगों में सकारात्मकता के बजाए नकारात्मकता आ जाती है, जिससे वे गलत रास्ते पर चले जाते हैं।
नार्थ रीजनल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चण्डीगढ़, बिहार, नई दिल्ली व जम्मू व कश्मीर के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में आए हुए प्रतिभागी तीन दिनों तक भाग कर रहे हैं। इस मौके सचिव व्यावसायिक शिक्षा भुवनेश कुमार, एमडी यूपी कौशल विकास प्रांजल यादव, नेशनल स्किल डेवपलमेंट अथॉरिटी के सीईओ जंयत कृष्णन्न आदि लोगों मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
