यूपी के इन पांच जिलों में खुलेंगे बाल एवं महिला अस्पताल, मरीजों को राहत

प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा को सुधारने के लिए सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के पांच जिलों में पहली बार अलग-अलग जिलों में एक हजार बेड के बच्चों और महिलाओं के अस्पतालों की शुरुआत अगले महीने से होगी।
ये अस्पताल यूपी के सोनभद्र, चित्रकूट, अमेठी, लखीमपुर खीरी, अम्बेडकर नगर में खुलने जा रहे हैं, इसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसमें एसएनसीयू, एचडीयू समेत सभी कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जहां बाल रोग और महिला रोग से जुड़ी सभी बीमारियों का इलाज किया जाएगा। सोनभद्र, चित्रकूट, अमेठी, लखीमपुर खीरी और अम्बेडकर नगर में अभी तक बाल एवं महिला अस्पताल नहीं हैं और यही कारण कि लखनऊ के अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मरीजों को दूर इलाज कराने में भी परेशानी होती थी, ऐसे में ये इनकी परेशानियों को कम करने में काफी मददगार होंगे।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में यह बड़ी कम्पनी करेगी निवेश, इतने हजार लोगों को देगी रोजगार
हर अस्पताल में तैनात होंगे विशेषज्ञ डॉक्टर
इन जिलों में पांच-पांच मंजिल के अस्पतालों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, यहां 200 बेड की व्यवस्था की गई है। अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात किए जाएंगे। हर अस्पताल में 28 डॉक्टर तैनात किए जाएंगे जिसमें 6 महिला रोग विशेषज्ञ, 6 पीडियाट्रिक, 6 इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर, 6 एनेस्थेस्टिक, 2 पैथॉलजिस्ट, 2 रेडियॉलजिस्ट, इसके साथ स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशन, वार्ड ब्वॉय समेत कई कर्मचारी जल्द नियुक्त किए जाएंगे।
महिला अस्पतालों का कम होगा बोझ
लखनऊ में लोहिया, डफरिन, झलकारी बाई, क्वीनमेरी, बलरामपुर, सिविल, पीजीआई और केजीएमयू में रोजाना कई हजार मरीज प्रदेश के अलग-अलग जिलों से इलाज करवाने आते हैं। जिलों में नए अस्पताल बनने से उन्हें इलाज के लिए इतनी दूर नहीं आना पड़ेगा। बेहतर सुविधाएु मिलने से मरीज की तबीयत भी जल्द सुधरेगी। पांचों जिलों में बाल एवं महिला अस्पताल खुल जाने से लखनऊ के अस्पतालों का भार काफी कम होगा।
यह भी पढ़ें: रायबरेली के रेल कोच कारखाने में बनेगा रेलवे पार्क, ये होंगे फायदे
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
