UP Election 2022: सपा मुखिया अखिलेश यादव का वादा, सत्ता में आने पर बहाल करेंगे पुरानी पेंशन

उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव जैसे ही जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे ही अब यहां की पार्टियों ने अपने दावे करने के शुरू कर दिए है। 300 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा करने के बाद गुरुवार को सपा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनते ही पुरानी पेंशन को फिलहाल बहाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आते ही पुरानी पेंशन को बहाल करने पर काम किया जाएगा। इससे पहले अखिलेश यादव ने समाजवादी पेंशन को सलाना 18,000 रुपये करने का दावा किया है।
37 साल बाद सीएम के रीपिट ना होने का मिथक टूटेगा: सीएम योगी
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को वादा किया कि सपा सरकार बनते ही फिर से यश भारती सम्मान को शुरू किया जाएगा। पुरानी पेंशन को फिर से बहाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा और सम्मान के लिए पेंशन को दिया जाना बहुत ही आवश्यक है। इसलिए हमारी सरकार बनने पर पेंशन को फिर से बहाल किया जाएगा। पुरानी पेंशन योजना के तहत 2005 से पूर्व कर्मचारियों को मिलने वाली पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू किया जाएगा।
उत्तराखंड में बीजेपी के प्रत्याशियों की सूची जारी, खटीमा से लड़ेंगे सीएम पुष्कर सिंह
इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही यशभारती की तर्ज पर नगर स्तर पर भी नगर भारती सम्मान दिया जाएगा। इसके तहत समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को यह सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उनके आवास के पास में ही तैनाती दी जाएगी। इसके अलावा अन्य व्यवस्थाएं भी हमारी सरकार की तरफ से की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए भी योजनाएं लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा आरक्षण खत्म करना चाहती है इसलिए आउटसोर्सिंग को बढ़ावा दे रही है।
जानें, स्वामी प्रसाद मौर्य का इतिहास, रायबरेली की इस विधानसभा से पहली बार बने विधायक
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
