विपक्ष के हंगामे के बीच UP-COCA विधेयक विधानसभा में पारित
Posted By: Anusha Mishra
Last updated on : September 07, 2018

विपक्ष के विरोध और सदन से बाहर जाने के बीच विधानसभा में उत्तर प्रदेश संगठित अपराध निरोधक विधेयक (यूपीकोका) ध्वनिमत से पारित हो गया। इस बीच विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच जोरदार बहस हुई।
सरकार की ओर से ये बिल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेश किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये राज्य की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है। जबकि विपक्ष का कहना था कि यह विधेयक लोकतंत्र विरोधी है और इसका जमकर दुरुपयोग किया जायेगा। विपक्ष का कहना था कि विधेयक में कई खामियां हैं, इसलिये इसे विधानसभा की प्रवर समिति को सौंप दिया जाये।बताते चलें कि 21 दिसंबर 2017 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार विधानसभा में यूपीकोका कानून पेश किया था, लेकिन विधान परिषद से इसे मंजूरी न मिलने के कारण यह पास नहीं हो सका था।परिषद ने विधेयक को प्रवर समिति के हवाले कर दिया था। प्रवर समिति से बिना संशोधन के विधेयक परिषद वापस कर दिया गया था। परिषद में विपक्ष का बहुमत होने के कारण विधेयक पारित नहीं हो सका। इसलिये सरकार ने आज इसे फिर सदन में पेश किया। विपक्ष के व्यापक विरोध के बीच यूपीकोका विधेयक पारित हो गया। विधेयक के पारित होने के बाद अब इसे मंजूरी के लिये राज्यपाल रामनाईक के पास भेजा जायेगा। अगर जरूरी हुआ तो राज्यपाल विधेयक को राष्ट्रपति के पास भी भेज सकते हैं। सरकार का दावा है कि यूपीकोका से भूमाफिया, खनन माफिया समेत अन्य संगठित अपराधों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी। सफेदपोशों को बेनकाब करने वाले इस कानून में 28 ऐसे प्रावधान है जो गिरोहबंद अधिनियम (गैंगस्टर एक्ट) का हिस्सा नही थे।संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
