यूपी की योगी सरकार ने दिया तोहफा, ट्रांसफार्मर खराब हो तो यहां करें संपर्क

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद प्रदेश के लोगों की सरकार से उम्मीदें बढ़ गई हैं। सरकार भी रोज नए नए निर्देश और व्यवस्था बनाकर लोगों को सहूलियत देने की कोशिश में लगी हुई है।
टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बिजली संकट से जूझ रहे लोगों की परेशानी दूर करने का उपाय निकाला है। नए बदलाव के मुताबिक अगर आपके गांव या शहर में ट्रांसफार्मर खराब हो जाए तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। आप टोल फ्री नंबर- 1912 पर कॉल करके अपनी शिकायत दूर कराएं।
शहरी क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर और ग्रामीण क्षेत्र में 48 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदल जाएगा। ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में लोगों को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टोल फ्री नंबर जारी किया।
ट्रांसफार्मर बदलवाने में होगी आसानी
यह नंबर जारी होने से लोगों को अब खराब ट्रांसफार्मर को बदलवाने में आसानी होगी। उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ प्रदेश के लोगों को बिजली संकट से निजात दिलाने के लिए लगतार काम कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने शहरी क्षेत्र के लिए कम से कम 22 घंटे ओर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 18 घंटे बिजली देने का ऐलान किया था। खराब मौसम के कारण आजकल गांवों से लेकर शहरों तक ट्रांसफार्मर खराब होने की बहुत ज्यादा शिकायतें आ रही हैं। तेज आंधी और बरसात के कारण पेड़ों के गिरने से कई जगह ट्रांसफार्मर खराब हुए हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
