आगरा पहुंचे सीएम योगी, अस्पताल पहुंचकर आपदा पीड़ितों का जाना हाल

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान को बीच में छोड़कर ताजनगरी आगरा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आपदा के दौरान घायलों का हाल जाना। सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल पहुंचे, यहां भर्ती घायलों से मिले। इस दौरान उनसे हालचाल पूछा और डॉक्टर्स से इलाज के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने इन सभी के इलाज की प्रगति के बारे में डॉक्टर्स से पूछा, इसके साथ ही इनके श्रेष्ठ इलाज का आदेश भी दिया। योगी आदित्यनाथ ने हर वार्ड में भर्ती घायलों के साथ ही उनके तीमारदारों से भी पूछताछ की। घायलों से मुलाकात के साथ अस्पताल की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी फतेहाबाद तहसील की साबिर ग्राम पंचायत के लिए रवाना हो गए। यहां सीएम योगी तूफान पीड़ितों को अपने हाथों से सहायता राशि के चेक देंगे। इस दौरान मीडिया से भी मुखातिब होंगे। यहां से सीएम योगी खेरागढ़ के बुखारा गांव में भी जा सकते हैं। बता दें कि तूफान से सबसे ज्यादा तबाही खेरागढ़ क्षेत्र में हुई है।
बीते बुधवार को 132 किमी की रफ्तार से आए तूफान से आगरा जिले में ही सिर्फ 55 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद अगले ही दिन डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए भेजा गया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
