झुग्गी झोपड़ी तक पहुंचे सीएम योगी, जानी समस्याएं

मेरठ दौरे गए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जब अचानक झुग्गी झोपड़ी इलाके में पहुंच गए गए तो सभी लोग चौैक गए।
उन्होंने झुग्गी इलाके की तंग गलियों में जाकर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं पूछीं साथ ही अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश भी दिए। एक सीएम को इस तरह काम करते देख पहले तो अधिकारियों के होश उड़ गए, लेकिन बाद में जैसे-तैसे उन्होंने खुद को संभाला।

क्या हुआ जब सीएम ने किया लोगों से सीधा संवाद
सीएम योगी ने मेरठ के शेरगढ़ी में लोगों से सीधे संवाद किया। इस दौरान एक महिला से सीएम ने पूछा, क्या समस्या है? इस पर वह बोली कि कोटेदार राशन नहीं देता है।
आगे चलकर दिव्यांग पति-पत्नी प्रवीण और सरिता ने अपने पास आय का कोई साधन और घर न होने की बात कही। सीएम ने कहा कि वह प्रार्थना पत्र दें, सरकार मदद करेगी। शिवानी नाम की युवती ने कहा कि वह पुलिस अधिकारी बनना चाहती है, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। सीएम ने कहा कि वह मेहनत से पढ़ाई करे, सरकार मदद करेगी।

मेरा बेटा तो आपका बड़ा फैन है
जब सीएम योगी झुग्गियों का दौरा कर रहे थे उसी दौरान अपने 5 साल के बेटे के साथ दरवाजे पर खड़ी महिला ने कहा कि योगी जी, मेरा बेटा आपका फैन है।
जिस पर सीएम योगी उसके पास पहुंचे और मुस्करा दिए। वीरता नाम की महिला ने अपने बेटे की मौत मलबे में दबकर होने और अभी तक कोई मदद न मिलने की बात सीएम के सामने रखी। सीएम ने महिला को मदद का आश्वासन दिया।
सीएम के सामने सबसे अधिक समस्या लोगों ने बस्ती में सीवर लाइन न होने और अवैध शराब की बिक्री से हो रहे बर्बाद घरों की समस्या रखी। इस पर उन्होंने अधिकारियों को इसके समाधान के निर्देश दिए।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
