PM मोदी ने सस्ती की दवाइयां, CM योगी ने शुरू की एडवांस एंबुलेंस सेवा

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार जनता के स्वास्थ्य को लेकर बेहद सजग है। प्रधानमंत्री ने जहां पहले जरूरी दवाओं के दाम कम किये वहीं योगी सरकार ने सरकारी अस्पतालों दशा सुधारने के लिए कडे कदम उठाये हैं। जनता को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए प्रदेश में एडवांस एंबुलेंस सेवा शुरू की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में एडवांस एंबुलेंस सेवा की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि स्वास्थ्य में सुधार के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर वादों को जमीन पर उतार रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यूपी के 75 जिलों के लिए 150 एडवांस एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की।
पूर्व सरकार ने केंद्र से जानबूझ कर पैसा नहीं लिया
योगी ने अपने सरकारी आवास पर जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित एम्बुलेंस सेवा की शुरआत के मौके पर केन्द्र की मोदी सरकार का जिक्र करते हुए कहा, लोकतंत्र में जनता द्वारा चुनी गयी सरकार जनता के प्रति जवाबदेह हो, इसका उदाहरण हम सबके सामने हैं। केन्द्र की सरकार उत्तर प्रदेश के लिये धन देना चाहती थी, लेकिन राज्य सरकार लेना नहीं चाहती थी कि कहीं इसका श्रेय मोदी जी या भाजपा को ना मिल जाए। केवल इसलिये प्रदेश की 22 करोड़ की जनता को वंचित रखा गया।
मतभेदों से ऊपर है लोक कल्याण की बात
उन्होंने कहा, केन्द्र और राज्य दोनों ही सरकारों को मिलकर जनता की सेवा करनी होती है। जहां भी जनहित, लोक कल्याण की बात हो, तो मतभेदों से उपर उठकर बात करनी चाहिये, मगर पिछली सरकार में यह नहीं हो पाया। योगी ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार किसानों की कर्जमाफी की भरपाई का भार जनता पर नहीं डालेगी।
सरकार की काम की यही रफ्तार होनी चाहिए
उन्होंने कहा कि ऐसी चर्चा हो रही है कि प्रदेश सरकार बहुत तेजी से काम कर रही है। ऐसा नहीं है, बल्कि सरकार की गति ही यही होनी चाहिये। सरकार के मंत्री जिस तेजी से काम कर रहे हैं, वह प्रयास ही उत्तर प्रदेश को अगले पांच वर्षों में अग्रणी भूमिका में पेश करेगा, उसे बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकालेगा। एम्बुलेंस सेवा का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव वाले राज्य में केन्द्र सरकार की मदद से एडवांस लाइफ सपोर्ट वाली एम्बुलेंस मिले, तो उसके महत्व का आप सहज अनुमान लगा सकते हैं। उन्होंने कहा हम अभी 150 एम्बुलेंस दे रहे हैं। अभी 100 एम्बुलेंस और आएंगी।
पूर्व की सरकारों ने जन स्वास्थ्य की अनदेखी की थी
योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कहा कि हमारी सरकार फिजूलखर्ची को रोकने का काम करेगी। पिछली सरकार ने स्वास्थ्य की अनदेखी की थी। प्रदेश सरकार काफी तेजी से काम कर रही है और सरकार की काम करने की रफ्तार यही होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के समय राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम मोदी जिन बातों को बार बार उठाते थे, हम उन्हें पूरा करेंगे। हमारी सरकार 15 मिनट से भी कम समय में मरीजों को एंबुलेंस सेवा प्रदान कराएगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
