योगी ने गाज़ियाबाद को दी एलिवेटेड रोड की सौगात, महज 7 मिनट में तय होगा दिल्ली तक का सफ़र

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गाज़ियाबाद को 10 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड की सौगात दी है। इससे रोड के बान जाने के बाद गाज़ियाबाद से दिल्ली का सफ़र सिर्फ़ सात मिनट में पूरा हो जाएगा। ये सड़क यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन को जोड़ेगी।
इस रोड के बन जाने के बाद गाज़ियाबाद से दिल्ली का सफ़र काफी आसान हो जाएगा और यहां यात्रियों को जाम में फंसने की समस्या से भी निजात मिलेगी। इस रोड की शुरुआत अखिलेश सरकार में हुई थी। सिंगल पिलर पर बनने वाला यह देश की सबसे बड़ी एलिवेटेड सड़क में से एक है। एलिवेटेड रोड पर कहीं भी यू-टर्न नहीं रखा गया है। यू-टर्न से हादसे होने का डर रहता है। ये जरूर है कि तीन जगहों पर डिवाइडर स्लैब बनाए गए हैं। एक वसुंधरा से पहले और दो वसुंधरा के बाद।
वीवीआईपी के आगमन और ज़रूरत पड़ने पर डिवाइडर स्लैब को हटाकर यू-टर्न बनाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, आमतौर पर इन्हें बंद रखा जाएगा। इस रोड से नेशनल हाईवे 24 और नेशनल हाईवे 58 पहुंचना भी काफी आसान हो जाएगा। इस रोड पर प्रति घंटा 4000 वाहन गुजरेंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री ने राजनगर से वसुंधर तक एलिवेटेड रोड का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए यहां डीएम रितु माहेश्वरी और एसएसपी वैभव कृष्ण हिंडन एयरबेस पहुंचे थे। मुख्यमंत्री के निरीक्षण के बाद एलिवेटेड रोड को वाहनों के लिए खोल दिया गया, जिसके बाद तमाम गाड़ियों का आवागमन यहां शुरू हो गया है। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ इस दौरान 1700 करोड़ रुपए की तमाम विकास योजनाओं का भी ऐलान करेंगे। इन तमाम उद्घाटन और विकास कार्यों के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक रैली को भी संबोधित कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
