सीएम योगी का निर्देश : सिविल मामलों में रात को दबिश नहीं देगी यूपी पुलिस

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश ने प्रदेश की पुलिस को निर्देश दिया है कि अब किसी भी सिविल मामलों में रात में दबिश नहीं देगी। यह जानकारी राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस जघन्य अपराध के अभियुक्त के अलावा अन्य सामान्य अपराध के अभियुक्तों के खिलाफ रात में कार्रवाई या वारंट तमील नहीं करेगी।
रविवार की रात लखनऊ आशियाना थाना क्षेत्र में सिविल मामले में वारंट तामील कराने गए पुलिसकर्मियों ने आरोपी से दुर्व्यवहार किया। इसी घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिए। लखनऊ एसपी (उत्तरी) अनुराग वत्स को संपूर्ण मामले की जांच कर दो दिन में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
खबरों के मुताबिक, रविवार की देर रात पुलिस आशियाना निवासी अरविन्द सिंह के घर पहुंची। अरविंद सिंह की बेटी का आरोप है कि पुलिस ने जबर्दस्ती घर में घुसने की कोशिश की। इसके बाद उसने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी, पुलिस महानिदेशक और अन्य अधिकारियों से पुलिस के दुर्व्यवहार की शिकायत की। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान सिपाही द्वारा युवती को डंडा मारे जाने की घटना को भी गम्भीरता से लिया। उन्होंने घटना से सम्बन्धित दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिए, जिसके बाद सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एएसपी (लखनऊ) चक्रेश मिश्र इस प्रकरण की जांच करेंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
