योगी सरकार की पहल, स्नातक तक मुफ्त में पढ़ेंगी यूपी की बेटियां

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपना पहला बजट पेश कर दिया है। चुनावी घोषणाओं को आगे बढ़ाते हुए योगी सरकार ने शिक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया है। योगी सरकार ने शिक्षा के लिए भारी-भरकम बजट की घोषणा की है।
शिक्षा के लिए 66,599 करोड़ का बजट
राज्य सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए 66,599 करोड़ रुपये कुल बजट रखा है। अपने पहले बजट में छात्राओं की स्नातक तक मुफ्त पढ़ाई के लिए अहिल्याबाई कन्या निशुल्क शिक्षा योजना की घोषणा की है। इसके लिए 21 करोड़ 12 लाख रुपये का बजट रखा गया है।
मिड डे मील के लिए दो हजार करोड़ रुपये
बच्चों के मिडडे मील के लिए भी दो हजार करोड़ रुपये दिए जाएंगे। शिक्षा के जरिये भगवा टोली की वैचारिक प्रतिबद्घता और महापुरुषों की रीति-नीति के प्रसार पर सरकार का जोर है। इसके तहत आरएसएस के सर सह कार्यवाह भाऊराव देवरस के नाम पर लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में शोधपीठ स्थापित की जाएगी। इसके लिए दो करोड़ का बजट दिया गया है। जनसंघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशती वर्ष की छाप शिक्षा विभाग पर भी देखेगी। बजट में दीनदयाल उपाध्याय विशेष छात्रवृत्ति योजना, दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज खोलने के साथ ही विश्वविद्यालयों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ स्थापित करने की घोषणा की गई है।
आठ तक के बच्चों को मुफ्त में एक जोड़ी जूता, दो जोड़ी मोजा और एक स्वेटर
बजट में योगी सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को मुफ्त में एक जोड़ी जूता, दो जोड़ी मोजा और एक स्वेटर उपलब्ध कराने के लिए 300 करोड़ रुपये का इंतजाम किया है। वहीं परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को स्कूल बैग मुहैया कराने के लिए 100 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है। स्नातक तक सभी लड़कियों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने के मकसद से अहिल्याबाई नि:शुल्क शिक्षा योजना का बजट में ऐलान किया है। इस योजना के लिए बजट में 21.12 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं।
कॉलेज-यूनिवर्सिटी में फ्री वाई-फाई
संकल्प पत्र का वादा पूरा करते हुए युवा शक्ति को आकर्षित करने के लिए प्रदेश के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों को फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए 50 करोड़ दिए गए हैं।
हाई स्कूल टॉपर छात्र-छात्रा को पीजी तक 2000 वजीफा
माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद से हाई स्कूल की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले एक-एक छात्र-छात्रा को दीनदयाल उपाध्याय विशेष छात्रवृत्ति योजना के तहत स्नातकोत्तर की पढ़ाई तक प्रतिमाह 2000 रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी। वित्तीय वर्ष 2017-18 में दो विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए 48 हजार रुपये का बजट रखा गया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
