यूपी बजट 2018 : स्वास्थ्य सुधारने पर योगी सरकार का फोकस, 1055 करोड़ की नई योजनाएं होंगी शुरू
Posted By: Anusha Mishra
Last updated on : September 07, 2018

- सरकार ने पीपीपी मोड पर 170 नेशनल मोबाईल मेडिकल यूनिट का संचालन करने का फैसला किया है।
- प्रदेश सरकार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहली बार 595 डेन्टिस्ट के पद सृजित किए हैं।
- ग्रामीण इलाकों में 100 नए आयुर्वेदिक अस्पतालों की स्थापना लक्ष्य
- प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के लिए बजट में 291 करोड़ की व्यवस्था की गई है।
- प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना तीसरे चरण के तहत कानपुर और आगरा मेडिकल कालेज में सुपर स्पेशयलिटी विभाग के लिए 126 करोड़ रुपये
- एसजीपीजीआई में 200 बेड बढ़ाने के लिए इमरजेंसी मेडिसिन विभाग का विस्तारीकरण किया जाना
- केजीएमयू में आर्गन ट्रांसप्लाण्ट यूनिट की स्थापना
- आरएमएल इंस्टीट्यूट में 150 एमबीबीएस सीटों पर पहली बार प्रवेश, नवीन कैम्पस में 500 बेड का सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल और पैरामेडिकल एवं नर्सिंग कालेज का निर्माण
- फैजाबाद, बस्ती, बहराइच, फिरोजाबाद एवं शाहजहांपुर के जिला अस्पतालों को अपग्रेड कर मेडिकल कालेज बनाने के लिए 500 करोड़ राजकीय चिकित्सालयों में पैथालाजी उपकरण के लिए 50 करोड़
- बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम के लिए सभी जिला अस्पतालों व सीएचसी व स्वास्थ्य कार्यालयों में दो करोड़
- वरिष्ठ नागरिक स्वास्थय बीमा योजना के लिए 23.63 करोड़
- आठ आयुर्वेदिक महाविद्यालयों में इनोवेशन कार्यक्रम 10 लाखराजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय वाराणसी में पीजी कोर्स के लिए 10.90 करोड़ रुपये
- लखनऊ में 50 बेड की जिला यूनानी चिकित्सालय की स्थापना 2.50करोड़ रुपये
- राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा में इसी शैक्षणिक सत्र से एमबीबीएस की पढ़ाई 100 सीटों पर शुरू होगी
- कानपुर, गोरखपुर, आगरा और इलाहाबाद के राजकीय मेडिकल कालेजों में बर्न यूनिट के लिए 14 करोड़्र
- सरकारी मेडिकल कालेजों व संस्थानों में अग्निशमन उपकरणों के लिए 25 करोड़
- सभी राजकीय मेडिकल कालेज, हृदय रोग संस्थान व कैंसर संस्थान में ई-हॉस्पिटल सिस्टम का शुरू किया जाना
- राजकीय मेडिकल कालेजों में शव वाहनों के लिए 1.8 करोड़
- राजकीय मेडिकल कालेजों एवं संस्थानों के एंबुलेंस के लिए 4.62 करोड़
- मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज इलाहाबाद में नर्सिंग कालेज के उच्चीकरण के लिए 3 करोड़
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
