
प्रदेश में 24 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके तहत तीन स्तरीय मानीटरिंग की व्यवस्था की गई है। प्रश्न पत्र रखने के लिए परीक्षा केंद्रों पर बनाए गए स्ट्रांग रूम पर नजर रखने के लिए नाइट विजन कैमरे लगाए गए हैं। जोकि, 24 घंटे स्ट्रांग रूम और परीक्षा केंद्रों पर नजर रखेंगे।
कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी में अब कोई जुगाड़ नहीं हो सकेगा क्योंकि, इस वर्ष बोर्ड द्वारा तैयार किए गए साफ्टवेयर के माध्यम से रेंडमाइजेशन के माध्यम से ड्यूटियां लगेंगी। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर रात के अंधेरे में भी फिल्म बनाने वाले कैमरे लगाए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों ने बताया कि यहां ड्यूटी में लगे शिक्षकों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वह किस तरह से काम करेंगे, उन्हें परीक्षा के दौरान किन-किन चीजों की निगरानी करनी है।
जल्द सक्रिय होंगे टोल फ्री नंबर
केंद्र में किसी तरह की आपत्तिजनक स्थिति मिलने पर यहां से सीधे संबंधित केंद्र को फोन कर इसे ठीक कराया जाएगा। इसी क्रम में बोर्ड परीक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी देने के लिए टोलफ्री नंबर, व्हाट्सएप नंबर, सोशल मीडिया अकाउंट भी जल्द सक्रिय कर दिए जाएंगे।
बता दें कि परीक्षा को नकलविहीन आयोजित कराने के लिए राज्य स्तर से 15 मंडल स्तरीय पर्यवेक्षक भी बनाए गए हैं। जो अपने-अपने संबंधित जिलों में जाकर परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था जांच रहे हैं। जबकि जिला स्तर पर बनाए गए पर्यवेक्षक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी परीक्षा संबंधित व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि स्टेटिक मजिस्ट्रेट को बहुत जरूरी होने पर ही बदला जाए।
यूपी बोर्ड-2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दिनांक 24 फरवरी से 12 मार्च तक प्रस्तावित हैं। यह परीक्षा कुल 8140 परीक्षा केन्द्रों पर होगी, जिनमें 576 राजकीय, 3446 सहायता प्राप्त व 4118 स्ववित्तपोषित विद्यालय हैं। परीक्षा में 27,32,216 हाईस्कूल एवं 27,05,017 इण्टरमीडिएट कुल 54,37,233 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर समय से पहुंचने में असुविधा नहीं होनी चाहिये। परीक्षा समयानुसार बसों का नियमित संचालन किया जाये। परीक्षार्थियों को कहीं भी अनावश्यक रूप से न रोका जाये। परीक्षा के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया जाये। प्रयागराज, अयोध्या, बनारस के परीक्षा केंद्रों के पास पुलिस द्वारा अनावश्यक एनाउन्समेंट न किया जाये। इसके अलावा परीक्षा के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।
उन्होंने कहा कि अनुचित मुद्रण अथवा प्रकाशन तथा सोशल मीडिया आदि पर अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर कठोर कार्यवाही की जाये। परीक्षा समाप्ति के उपरान्त उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा केन्द्रों से संकलन केन्द्रों को अनिवार्य रूप से पुलिस अभिरक्षा में ही प्रेषित किया जाये। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों के चारों तरफ साफ-सफाई, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था आदि सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये।