30 अप्रैल तक आ जाएगा यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम

7 फरवरी से शुरू होने जा रही यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं का परिणाम इस बार 30 अप्रैल तक आ जाएगा। परीक्षा प्रणाली में सुधार करते हुए प्रदेश सरकार इस बार बोर्ड परीक्षाओं को फरवरी के पहले सप्ताह से ही शुरू कराने जा रही है। यही नहीं इस बार बोर्ड परीक्षा में इंटर के परीक्षार्थियों को भी एक विषय का एक ही पेपर देना होगा। जिसकी वजह से इस बार परीक्षा जल्द ही समाप्त हो जाएगी। जिसकी वजह से परिणाम जल्द आ सकेंगे।
यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि इस बार हाईस्कूल की 14 और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 दिनों में समाप्त हो जाएंगी। दो-दो महीने चलने वाली परीक्षा की व्यवस्था समाप्त होने की वजह से इस बार परिणाम जल्द आ जाएगा। उन्होंने कहा कि लम्बे समय तक परीक्षाएं होने की वजह से कापियों के मूल्यांकन में भी काफी समय लगता था और सरकार का करोड़ों रुपये खर्च भी होता था। अब यह व्यवस्था होने से कम खर्च और समय भी कम लगेगा।
परीक्षा में नहीं कर सकेंगे नकल
बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। सरकार ने नकल कराने वालों पर रासुका तक की कार्रवाई करने के निर्देश भी दे दिए है। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि इस बार परीक्षा केंद्रों का निर्धारण ऑनलाइन किया गया है। प्राइवेट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था अब सिर्फ राजकीय विद्यालयों में ही कर दी गई है। इसके अलावा कहीं पर भी प्राइवेट रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। यही नहीं सभी परीक्षार्थियों को आधार से लिंक किया गया है। कॉपियों की अदला-बदली को रोकने के लिए इस बार कोडिंग और डी-कोडिंग हुई है। उन्होंने कहा कि सख्ती की वजह से परीक्षार्थियों की संख्या भी घटी है।
सख्ती से यह हुआ बदलाव
अब परीक्षाओं में सख्ती का असर बच्चों की संख्या और परीक्षा केंद्रों को लेकर देखने को मिल रहा है। पहले यूपी में 16,000 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाते थे, लेकिन इस बार महज 8,354 बनाए गए हैं। पिछले साल केंद्रों की संख्या 8,549 थी। यहीं नहीं पहले 67 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देते थे, लेकिन इस बार 58,06922 बच्चे ही परीक्षा दे रहे हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
