यूपी बोर्ड परीक्षा के हाईस्कूल व इंटरमिडिएट का फर्जी अंकपत्र तैयार करना अब आसान नहीं होगा। योपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इंटरमिडिएट परीक्षाफल के उपरांत दिये जाने वाले अंकपत्र को लेकर बड़े बदलाव की योजना तैयार की है।
जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड की मार्कशीट आसानी से नहीं फटेगी और न ही पानी डालने पर यह गलेगी। बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले विध्यार्थियों को ऐसी ही मार्कशीट दी जाएगी। इसमें अंकपत्र का आकार-प्रकार दोनों बदल जाएगा। ए-फोर आकार में नान टियरबेल (न फटने वाले) पेपर पर तैयार किए जाने जाने वाले अंकपत्र को फाड़ा नहीं जा सकेगा। ए-फोर साइज स्टेंडर्ड साइज होता है।
बोर्ड अध्यक्ष का कहना है यूपी बोर्ड के अंकपत्र का प्रमाणपत्र में ज्यादा कंटेन्ट होता है। जिससे उसका लुक अच्छा नहीं लगता है। ए-फोर साइज कर देने से सभी कंटेन्ट को व्यवस्थित तरीके से मुद्रित किया जा सकेगा। फिर जिसका लुक वर्तमान में दी गई मार्कशीट से काफी अच्छा दिखाई देगा। अतः अब 2025 से यूपी बोर्ड की मार्कशीट ए-फोर साइज में आएगी। मार्कशीट में लगा मोनोग्राम धूप में ले जाने पर लाल रंग का दिखेगा।
अल्ट्रावायलट किरणों से दिखेंगे सुरक्षात्मक उपाय
यूपी बोर्ड की मार्कशीट को अत्यधिक सुरक्षात्मक बनाने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कुछ ऐसे उपाय किए है जिसे सिर्फ अल्ट्रावायलट किरणों में ही देखा जा सकेगा। सामान्य रोशनी में ये सुरक्षात्मक उपाय नहीं दिखेंगे।
नहीं हो सकेगी ओवरराइटिंग
नए सुरक्षात्मक उपायों से बनी मार्कशीट पर ओवरराइटिंग नहीं की जा सकेगी। मार्कशीट पर अब वाटर मार्क और रेनबो भी लगाया जाएगा। जिससे अंकपत्र की सुरक्षा और मजबूत होगी।