उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा एक साथ 24 फरवरी से शुरू होगी। होलिका दहन के ठीक एक दिन पहले 12 मार्च को परीक्षा खत्म हो जाएगी। इसमें कुल 5438597 छात्र-छात्राएं सम्मलित होंगे। पहले दिन हाईस्कूल में पहली पाली में हिन्दी और दूसरी पाली में हेल्थ केयर विषय की परीक्षा होगी। इंटर में पहले दिन पहली पाली में सैन्य विज्ञान और दूसरी पाली में हिन्दी विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा कुल 12 कार्य दिवस में कराई जाएगी। परीक्षा तिथि घोषित करने के साथ यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया।
हाईस्कूल में 2740151 छात्र-छात्राएं तथा इंटरमीडिएट में 2698446 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से प्रारम्भ होकर नौ मार्च तक हुई थी। पिछले वर्ष कार्यक्रम सात दिसंबर 2023 को जारी किया गया था। बोर्ड ने परीक्षा शुरू होने से तीन महीने से अधिक समय पहले कार्यक्रम जारी किया है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8.30 से 11.45 तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5.15 तक होगी।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर परीक्षा 2024 के रिजल्ट की घोषणा 21 अप्रैल को की गई थी। 10वीं में जहां 89.5 प्रतिशत तो 12वीं में 82.6 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50 प्रतिशत मार्क्स के साथ 10वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप किया था, जबकि 12वीं में शुभम वर्मा 97.80 प्रतिशत मार्क्स के साथ टॉपर बने थे।
इस बार बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पहले ही कमर कस ली है। बताया गया है कि सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय मंडल और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाने की तैयारी में है। ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों की मदद से यूपी बोर्ड के हर परीक्षा केंद्र पर निगरानी की जाएगी। यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है। यूपी बोर्ड के नए सचिव भगवती सिंह पहली बार बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने जा रहे हैं। इस बार यूपी बोर्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई तकनीक का भी इस्तेमाल करेगा।