यूपी में पंचायत चुनाव की वजह से बदलेगा यूपी बोर्ड परीक्षा शेड्यूल

उत्तर प्रदेश में भी इस समय चुनाव की बयार चल रही है। यहां पर जल्द ही पंचायत चुनाव होने वाले हैं। पंचायत चुनाव को लेकर सरकार पूरी तरह से तैयारी कर चुकी है। पंचायत चुनाव का पहला 15 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। सरकार ने यूपी में पंचायत चुनाव कराने के लिए आचार संहिता भी लागू कर दी है। सरकार की तरफ से पंचायत चुनाव का खाका तैयार किए जाने की वजह से इस बार बोर्ड परीक्षाएं भी देर से शुरू होने वाली है। हालांकि, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने भी हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षाओं को तैयारी को लेकर खाका तैयार कर लिया गया है।
देशभर के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में 3,479 शिक्षकों की होगी नियुक्ति
लेकिन पंचायत चुनाव की वजह से बोर्ड परीक्षाएं मई में होने की संभावना है। बता दें, पंचायत चुनाव का परिणाम सरकार की तरफ से 2 मई को घोषित कर दिया जाएगा। ऐसे में अब बोर्ड परीक्षा अब सरकार चुनाव के बाद ही कराएगी। बता दें, यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होने वाली है। लेकिन चुनाव के चलते जल्द ही संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जा सकता है। हालांकि अभी तक सरकार तारीखों में बदलाव की घोषणा नहीं की गई है।
परीक्षाओं को लेकर तैयारी
सरकार की तरफ से जहां पंचायत चुनाव की तैयारी कराई जा रही है तो वहीं सभी जिलों में परीक्षाओं को लेकर भी तैयारियां तेज से की जा रही है। प्रदेश के लगभग सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों के लिए कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी को फाइनल रूप दे दिया गया है। लेकिन अब चुनाव की वजह से इसमें बदलाव किया जा सकता है क्योंकि पंचायत चुनाव कराने में शिक्षकों की ड्यूटी लगेगी। ऐसे में अब सरकार की तरफ से एक साथ में दो बार करा पाना संभव नहीं है। अब पंचायत चुनाव को देखते हुए अब बोर्ड परीक्षाएं आगामी मई माह में होने की संभावना है। बता दें, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से 24 अप्रैल से 12 मई तक परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया था। लेकिन अब इसमें बदलाव पूरी तरह से संभव है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
