यूपी बोर्ड : कंप्यूटर से होगी केन्द्रों की निगरानी

यूपी बोर्ड की 24 फरवरी से प्रारम्भ हो रही हाईस्कूल व इंटर परीक्षा की और स्ट्रांग रूम की निगरानी कराने के लिए हर जिले में कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिये गए हैं। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार ने निर्देश दिये हैं कि जनपद स्तर के कंट्रोल रूम कि मॉनिटरिंग जिलाधिकारी की ओर से नामित प्रशासनिक अधिकारी करेंगे। कंट्रोल रूम के प्रत्येक कंप्यूटर से न्यूनतम 0 और अधिकतम 16 परीक्षा केन्द्रों की सतत निगरानी की जाएगी।

इस कंट्रोल रूम में हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी की मदद से निगरानी रखी जाएगी। इनकी ब्रॉडकास्टिंग भी की जाएगी। इसके लिए केंद्र प्रभारियों को विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों से संबंधित डीवीआर का स्टैटिक आईपी एड्रेस, यूजर आईडइ एवं पासवर्ड कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराना होगा।

सभी कोड सील बंद लिफाफा में उपलब्ध कराए जाएंगे। ताकि इनकी गोपनियता बनी रहे। इसी तरह से क्षेत्रीय कार्यालयों तथा प्रदेश मुख्यालय में भी कंट्रोल रूम होगा और वहां से भी बोर्ड परीक्षा पर निगरानी रखी जाएगी। परिषद के सचिव की ओर से गाइडलाइन के अनुसार पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

इसके साथ ही बोर्ड मुख्यालय व शिक्षा निदेशालय लखनऊ में प्रदेश के सभी परीक्षा केन्द्रों की मानीटरिंग के लिए स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। इस संबंध में यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने शासन के निर्देश के साथ सभी जिला विध्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजा है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.