यूपी बोर्ड : 10 जिलों के 35 छात्र टॉप 10 में

माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के घोषित परिणामों में वाराणसी, मिर्जापुर और आजमगढ़ मंडल के 10 जिलों के कुल 35 विद्यार्थियों ने प्रदेश की टॉप-10 की लिस्ट में जगह बनाई। इनमें इंटर के 26 और हाईस्कूल के नौ विद्यार्थी शामिल हैं। प्रदेश की रैंकिंग में सबसे अधिक जौनपुर के सात विद्यार्थी हैं। जबकि बलिया, गाजीपुर के छह-छह, वाराणसी के चार, आजमगढ़, मऊ, भदोही के तीन-तीन और मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली के एक-एक विद्यार्थी हैं।

जौनपुर के हाईस्कूल के दो और इंटर के पांच विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। हाईस्कूल में वीआरए इंटर कॉलेज सिकरारा के महावीर यादव और आदर्श यादव ने 97 प्रतिशत अंक के साथ नौवां स्थान हासिल किया है।


इंटर में कुटीर इंटर कॉलेज चक्के की श्रेजल गुप्ता ने 96.20 प्रतिशत अंक के साथ 9वां, सरस्वती इंटर कॉलेज ऊंचगांव की शिवांगी पटेल, आरएलएसएस आईसी नकहरा खानदेव के दिव्यांश उपाध्याय, हरिओम एसएस इंटर कॉलेज कीर्तापुर की शिप्रा पांडेय और स्वामी गोकुलानंद इंटर कॉलेज शिवरहिया के उज्जवल यादव ने 96 प्रतिशत अंक के साथ 10 वां स्थान प्राप्त किया।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.