यूपी : भीषण गर्मी के बीच कुछ जिलों में हो सकती है बारिश

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है। मौसम विभाग ने लू को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है। हालांकि इस बीच कई जिलों में बारिश के भी आसार हैं। पूर्वांचल में 22 जून तक बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इस दौरान आंधी-तूफान को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। गर्मी इस कदर है कि 24 घंटे के भीत 150 से ज्यादा लोगों की जानें चली गईं। लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है। जगह-जगह लोगों के लिए शीतल जल की व्यवस्था की जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अभी एक हफ्ते तक लू का प्रकोप जारी रह सकता है और इसके चलते अलग-अलग जगहों पर येलो व रेड अलर्ट जारी किया जा सकता है। लेकिन पूर्वांचल में कुछ दिनों के लिए बारिश की भी संभावना नजर आ रही है।

19 जून के मौसम के पूर्वानुमान की बात करें तो आईएमडी के मुताबिक पूरे उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं चलने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है। चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर उष्ण लहर (लू) से लेकर तीव्र उष्ण लहर के जारी रहने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गर्म रात्रि रहने की संभावना है।

वहीं 20 जून को पूरे उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं चलने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। बता दें कि मौसम विभाग ने लू को लेकर 20 जून तक रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं 21 और 22 जून को येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि इस दौरान समूचे उत्तर प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

वहीं तापमान की बात करें तो आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिक तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट और उसके बाद पूरे राज्य में मामूली वृद्धि की संभावना है। वहीं न्यूनचम तापमान में अगले तीन दिनों के दौरान कोई बड़ा बदलाव नहीं होने और उसके बाद मामूली गिरावट होने की संभावना है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.