यूपी: आज देखने को मिल सकता है हीटवेव का विकराल रूप

उत्तर प्रदेश में लोग चिल्लाती गर्मी से त्रस्त हो चुके हैं। इस समय राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकतर जिलों में प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी है। वहीं मौसम विभाग ने 16 जून यानी को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान दोनों हिस्सों में अधिकतर जगहों पर भीषण लू और कहीं-कहीं पर ऊष्ण रात्रि का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है। 17 और 18 जून को पूर्वी यूपी में बारिश हो सकती है। उसके बाद 21 जून तक दोनों हिस्सों में बारिश के आसार हैं।

जल्द भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर जारी लू से भीषण लू की परिस्थितियां 17 जून तक जारी रह सकती हैं। इसके बाद पूर्वी तराई क्षेत्र में बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम पुरवा हवाओं के प्रभाव से बादल छाने और संभावित बारिश हो सकती है। इसलिए 17 जून के बाद आंशिक सुधार होने की संभावना है। आगामी 4-5 दिनों के दौरान महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों तथा गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के शेष हिस्सों और बिहार के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। वैसे बिहार में आगे बढ़ने के उपरान्त ही मानसून के उत्तर प्रदेश में आगे बढ़ने के सम्बन्ध में स्थिति स्पष्ट होगी।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बाराबंकी, गोरखपुर, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, चुर्क, बहराइच, प्रयागराज, फतेहपुर, फुरसतगंज, बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा और अलीगढ़ तीव्र लू की चपेट में रहे।

यूपी में सबसे गर्म शहर कानपुर

आईएमडी के मुताबिक, शनिवार को कानपुर के दिन और रात देश में सबसे गर्म रहे. कानपुर में दिन का तापमान 46.3 डिग्री रहा और रात का पारा 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। 

प्रयागराज की सबसे गर्म रात

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, शनिवार को प्रयागराज का न्यूनतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 1898 से 2024 के प्रेक्षण इतिहास (अब तक उपलब्ध आंकड़ों) में यह जून में सबसे गर्म रात थी।

इन शहरों में तीव्र लू का रेड अलर्ट

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाके में तीव्र लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इन शहरों के लिए भी लू का अलर्ट

सहारनपुर व आसपास लू चलने की सबसे ज्यादा संभावना जताई गई है। गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाके है।

लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी की चेतावनी

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से जारी चेतावनी के मुताबिक आज हीटवेव का विकराल रूप देखने के लिए मिलेगा। दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे के बीच हीटवेव अपने प्रचंड स्तर पर होगी। ऐसे में लोगों को इस दौरान में घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए। आपको बता दें फिलहाल पूरे उत्तर प्रदेश में हीटवेव का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। लखनऊ मौसम केंद्र ने हीटवेव के साथ ही वॉर्म नाइट यानी बेहद गर्म रातों का भी अलर्ट जारी किया है। फिलहाल गर्मी से अभी राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.