69000 शिक्षक भर्ती: इन जिलों में नहीं होगी काउंसलिंग, जानें क्या है वजह

उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की चल रही भर्ती (69000 Assistant Teachers) में काउंसलिंग की प्रक्रिया दो दिसंबर से शुरू होने जा रही है। दूसरे चरण में काउंसलिंग की प्रक्रिया 2 से 4 दिसंबर के बीच में होगी। काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरे प्रदेश में होगी, लेकिन यूपी के पांच जिलों में काउंसलिंग की प्रक्रिया नहीं होगी। जी हां, दूसरे चरण में यूपी के पांच जिलों में काउंसलिंग के न होने की असल वजह यह है कि यहां पर सीटें पूरी तरह से भर गई है। जिन पांच जिलों में काउंसलिंग की प्रक्रिया नहीं होगी, उनमें लखनऊ, वाराणसी, मऊ, बागपत और गाजियाबाद शामिल है। यूपी के इन पांच जिलों में पहले ही चरण में ही सभी सीटों का आंबटन हो गया थ। अब इन जिलों में कुछ ही सीटें खाली रह गई है, इसकी वजह से यहां पर चंद सीटों पर भर्ती की जाएगी।
69000 शिक्षक भर्ती: हाईकोर्ट ने त्रुटि संशोधन के अभ्यर्थियों को दी राहत, कहा दें ज्वाइनिंग

यूपी में पहले चरण में 31 हजार सीटों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 12 अक्टूबर से शुरू हुई थी। यूपी में 12 अक्टूबर को जारी हुई 31,277 अभ्यार्थियों (31277 Assistant Teachers) के जिला आबंटन सूची में लखनऊ की सभी 150, वाराणसी की 230, गाजियाबाद की दो , बागपत की 98 और मऊ की 200 पदों पर भर्ती (69000 Assistant Teachers) पूरी कर ली गई थी। विभाग (Basic Education Department) की तरफ से यहां पर अभ्यार्थियों के लिए आबंटन कर दिया गया था।
इन जिलों में चयन की कार्रवाई भी पूरी हो गई है। वहीं, यूपी के प्रयागराज में भी 990 सीटों के सापेक्ष पहली सूची में 979 अभ्यार्थियों का आंबटन किया जा चुका है। यहां पर शेष बचे 11 पदों में से 8 एसटी की सीटें। इस वर्ग के अभ्यर्थी ही न मिलने की वजह से ये सीटें रिक्त हर गई है। अब प्रयागराज में महज तीन अभ्यार्थियों के चयन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया होगी। ऐसे ही गौतमबुद्ध नगर और मेरठ में भी एक-एक अभ्यर्थी के लिए ही काउंसलिंग की प्रक्रिया होगी। ऐसे ही फतेहपुर जिले में भी लगभग सभी सीटों का आबंटन कर दिया गया है, यहां पर भी कुछ सीटें ही शेष बची है।
69 हजार शिक्षक भर्ती: इन डॉक्यूमेंट्स को कर ले तैयार, कल से होगी काउंसलिंग
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
